पढ़ते समय मुंह उत्तर की तरफ रखें

वास्तु विशेषज्ञ नंदिता पांडे की सलाह-

मैं अपने बच्चों के व्यवहार से बहुत परेशान हूं। दोनों ही बहुत जिद्दी हो गए हैं। वे हमारी बातें नहीं सुनते। पढ़ाई पर भी ध्यान नहीं दे रहे और केवल पार्टियों में बिजी रहते हैं। वास्तु के जरिए कोई मदद कीजिए।
लतिका, सैनिक फार्म

पैरंट्स के लिए यह बड़ी संवेदनशील स्थिति होती है, जब बच्चे उनके हाथ से निकलते नजर आते हैं। आपके मामले में ऐसा इसलिए हो रहा है, क्योंकि वर्तमान में आप घर के उत्तरी हिस्से में रह रहे हैं और आपके बच्चों के पास वह कमरा है, जो घर के दक्षिण-पश्चिम कोने में पड़ता है। यह वास्तु के नियमों के हिसाब से नहीं है।

वास्तु के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम दिशा को घर का सबसे स्थाई हिस्सा माना गया है। इसका उपाय बहुत साधारण है। आपको केवल अपना बेडरूम बच्चों के कमरे से बदल लेना है। इससे परिस्थितियां बदल जाएंगी। इससे आपके पति का स्वास्थ्य अच्छा होगा। बच्चे आपकी बात मानेंगे और पढ़ाई में भी ध्यान देने लगेंगे। ध्यान रखें कि पढ़ते समय उनका मुंह उत्तर दिशा की तरफ रहे।