राजस्थान में गुर्जर समाज में मां लक्ष्मी के अवतरण दिवस पर पितरों को याद करते हैं और दिवाली के दिन श्राद्ध करते हैं। राजस्थान में ये परंपरा पीढ़ी दर पीढ़ी निभाई जा रही है। दिवाली के दिन परिवार के लोग जोहड़ पर जाते हैं। यहां सभी पुरुष एक साथ मिलकर अपने पूर्वजों को याद करते हुए घास, पीपल की पत्तियों, नारियल को पानी में अर्पित करते हैं। गुर्जर समाज दिवाली के दिन अपने पूर्वजों को याद कर परिवार में सुख समृद्धि और वंश वृद्धि की कामना करते हैं। दिवाली पर पूर्वजों के श्राद्ध करने की परंपरा को गुर्जर समाज आज भी जीवित रखे हुए हैं। पीढ़ी दर पीढ़ी ये परंपरा विरासत के रूप में अगली पीढ़ी तक पहुंच रही है। वहीं दिल्ली/एनसीआर में पूर्वजों को याद करते हुए दीये जलाकर गंगा में अर्पित किए जाते हैं।
समाज से जुड़े हितेंद्र डेढ़ा ने बताया कि प्राचीन काल से ही पशुओं को गुर्जर समाज की आजीविका का प्रमुख आधार माना जाता है। दिवाली वाले दिन मवेशियों के गले में मोर पंख, रंग बिरंगी मालाएं और घंटी बांधी जाती है। इस दिन समाज की महिलाएं अपने आराध्य देव की पूजा करती हैं। गुर्जर समाज में इस विशेष दिन पर परिवार के किसी एक सदस्य को पहरावणी देने की भी परंपरा है। पहरावणी के रूप में नए कपड़ों को पहले पूरे विधि-विधान से पूजा जाता है और फिर देवता के रूप में घर के किसी एक सदस्य को इन कपड़ो और जूते आदि को दे दिया जाता है। संध्या के समय दीये जलाकर सामूहिक रूप में दिवाली पूजन किया जाता है। गुर्जर समाज के लगभग प्रत्येक घर में आज भी इस वर्षो पुरानी इस परंपरा का निर्वहन किया जाता है।