पूरे हो जाते रावण के ये 5 ख्वाब तो कुछ और ही होती दुनिया की तस्वीर

रावण की के थे कई सपने

रावण अपनी बुद्धि, विद्या और तप के बल पर प्रकृति के बहुत से नियमों को अपनी सुविधा के लिए बदलना चाहता था। इस बात का जिक्र हमारे समाज में प्रचलित कई धार्मिक कथाओं, दंत कथाओं और रामायण के अलग-अलग स्वरूपों में देखने को मिलता है। आइए, जानते हैं रावण के उन सपनों और इच्छाओं के बारे में।

यह भी पढ़ें: राशि के हिसाब से होगा खान-पान तो नहीं होंगे मोटापे से परेशान

पृथ्वी का ईश्वर बनना

रावण बहुत बड़ा विद्वान था। उसे धर्म-शास्त्र-ज्योतिष के साथ ही विज्ञान और तकनीक का ज्ञान था। यही वजह थी कि दुष्ट प्रवृत्ति का होने के बाद भी भगवान राम उसके ज्ञान का सम्मान करते थे। रावण मृत्यु पर विजय प्राप्त करना चाहता था ताकि वह सदा-सदा के लिए इस पृथ्वी पर वास कर सके और मनुष्य उसे ही भगवान मानकर उसकी पूजा करें।

स्वर्ग तक सीढ़ी बनाना

रावण पृथ्वी और स्वर्गलोक के बीच सीढ़ी बनाना चाहता था ताकि अपनी इच्छा के अनुसार, वह किसी को भी सशरीर स्वर्ग भेज सके। इंद्रदेव रावण की योग्यता से परिचित थे यही कारण था कि वह उसकी इस इच्छा से भयभीत भी थे।

यह भी पढ़ें: कामाख्या देवी का मंदिर 3 दिनों के लिए हो रहा बंद, इसलिए जुटने लगे हैं तांत्रिक

रावण की दूरदर्शिता

धर्म ग्रंथों और कथा-कहानियों के माध्यम से यह तो हम सभी जानते हैं कि उस काल में पीने के पानी की कोई कमी नहीं थी लेकिन रावण अपने ज्ञान और बुद्धि के कारण यह जानता था कि आनेवाले समय में पानी के लिए संघर्ष बढ़ेगा। इसलिए वह समुद्र का पानी मीठा करना चाहता था ताकि पीने के पानी को लेकर कभी संघर्ष ही न हो।

खून का रंग सफेद करना

कई दंत कथाओं में इस बात का जिक्र आता है कि रावण खून का रंग सफेद करने चाहता था। रावण की इस चाहत के पीछे उसकी क्रूर सोच थी। वह चाहता था कि जब वह अपने शत्रुओं का वध करे तो उनके रक्त से पृथ्वी का रंग लाल ना हो। सफेद रंग होने पर रक्त जल से आसानी से साफ हो सकता है।

सोने में सुगंध भरना

रावण को स्वर्ण यानी सोने से बहुत अधिक प्रेम था। यही वजह थी कि उसकी लंका स्वर्ण से निर्मित थी। रावण अपने इसी स्वर्ण प्रेम के कारण स्वर्ण में सुगंध भरना चाहता था ताकि दुनिया में कहीं भी उपस्थित स्वर्ण को उसकी सुगंध से पहचाना जा सके।

यह भी पढ़ें: यूपी-बिहार में इस नदी के पानी को छूने से भी डरते हैं लोग, यह है वजह