पेशाब से दीप जलाने वाले योगीजी का जब यह सच सामने आया

पं. श्रीराम शर्मा आचार्य/शांतिकुंज, हरिद्वार

सिन्ध प्रान्त में शिकारपुर के पास एक ऐसे योगी की चर्चा सुनी जिसके पेशाब से दीये जलते थे। हिन्दी भाषा में “पेशाब से दीये जलाना” एक कहावत है जिसका प्रयोग तेजस्विता और प्रभाव प्रदर्शन के लिए होता है। योगी के शिष्यों का कहना था कि वे दिन भर में केवल एक बार पेशाब करते हैं और जब करते हैं तब वह घी ही निकलता है। उनके पेशाब करने का समय शाम को 5 बजे था उस समय सैंकड़ों दर्शक इस आश्चर्य को अपनी आँखों से देखने के लिए एकत्रित होते थे।

उधर को योगीजी ने पीठ कर ली

कराची में मुझे यह पता लगा तो मैं वहां से शिकारपुर के लिए चल दिया, वहां से ढूंढ़ते-ढूंढ़ते उन योगीराज के पास जा पहुंचा। शाम को चार बजे पहुंचा था, एक घंटे बाद ही पेशाब करने की बेला आ गई। अपने कमरे में से महात्माजी निकले। उनके आते ही कीर्तन आरंभ हो गया। और तुरन्त ही पेशाब करने की तैयारियां होने लगीं। जिधर को मुंह किए बैठे थे उधर को योगीजी ने पीठ कर ली। दर्शकों में से जिसे आज्ञा प्राप्त हो चुकी थी, वह एक चांदी का कटोरा हाथ में लेकर महात्माजी के सामने पहुंचा। कटोरे को आगे कर दिया, योगी जी उस कटोरे में पेशाब करने लगे, जब कर चुके तो वह कटोरा दर्शकों के सामने लाया गया। देखने में वह पिघले हुए शुद्ध घी की तरह था। जाड़े के दिन थे थोड़ी देर में ठंडी हवा लगते ही वह जमने लगा। अब योगिराज के सिंहासन के पास जो दस-दस बड़े बड़े पीतल के दीपक जो सजाये हुए रखे थे उनमें यह घी डाला गया और बत्तियां डालकर दीपक जला दिये गये। सब लोग जय-जयकार कर उठे।

सबको पूरा पक्का विश्वास हो गया

शंख, घड़ियाल, तुरही, नगाड़े आदि बजने लगे। कटोरे में बचा हुआ घी प्रसाद की तरह उंगली की नोक पर लिया देखा, सूंघा, परीक्षा करके सराहना की, और आंखों में लगाया। जितने भी दर्शक थे सबको पूरा पक्का विश्वास हो गया कि योगिराज पहुंचे हुए हैं, उनकी आत्मा दिव्य है, शरीर दिव्य है और मलमूत्र तक दिव्य है। इस दिव्यता के कारण उन्हें जनता का धन और सम्मान प्रचुर मात्रा में प्राप्त होता था।

क्योंकि योगीजी नंगे बदन रहते थे

अनेकों प्रपंचों में से पार निकलने के कारण मेरा मन बहुत संशयग्रस्त था। सोचता था कि कटोरे में या तो कोई पर्दा होगा या पेशाब को किसी प्रकार पलट कर घी डाल दिया जाता होगा पर जब तक आंखों से देखा वहां ऐसी कोई गुंजाइश न थी। क्योंकि योगीजी नंगे बदन रहते थे, कमर में एक छोटा सा कपड़े का टुकड़ा था, भरी सभा में पीठ फेर कर उसने पेशाब किया था, चांदी का कटोरा सैकड़ों हाथों में होकर गुजरा था, कहीं किसी बात में कोई रहस्य मालूम न पड़ता था। वह सचमुच आश्चर्यजनक बात थी, मनुष्य का मूत्र विशुद्ध घी जैसा हो यह वास्तव में बड़े अचम्भे की बात थी।

इसमें साधु लोग अपना बड़ा लाभ देखते हैं

पूर्ण सत्यता को जानने के लिए मैंने वहां अड्डा डालकर रहने का निश्चय किया। दर्शकों के चले जाने के बाद मैं योगिराज जी से मिला। योग मार्ग में मेरी रुचि, ऊंची विद्या, आकर्षक व्यक्तित्व, मृदुल स्वभाव इन सब बातों ने उनके ऊपर काफी प्रभाव डाला। ऐसे व्यक्तियों को अपने पास रखने में, उन्हें शिष्य बना लेने में साधु लोग अपना बड़ा लाभ देखते हैं, उनकी इस कमजोरी को भली भांति जानता था इसलिए अपना परिचय और भावी कार्यक्रम उन्हें इस प्रकार बताया गया जिससे उनकी कृपा सहज ही मुझे प्राप्त हो गई। जिस कमरे में महात्माजी रहते थे उसके पीछे वाले कमरे में मुझे रहने को जगह दे दी गई। मैं उससे सुख पूर्वक रहने लगा।

योगीजी कोई विशेष क्रिया तो नहीं करते हैं

सत्यता की जांच किस प्रकार हो ऐसे उपाय मैं खोजने लगा। जहां पेशाब किया जाता था वहां कोई चालबाजी न होती थी यह मैंने दो रोज में सब प्रकार जांच लिया। एक दिन हाथ में कटोरा लेकर मैंने स्वयं पेशाब कराया मूत्रेन्द्रिय में घी निकलते मैंने खुद अपनी आंखों से देखा था। यदि कोई गड़बड़ होती होगी तो वह उनके रहने के कमरे में ही की जाती होगी ऐसा विचार करके मैं ऐसा उपाय सोचने लगा जिससे उनके ऊपर निगरानी रखी जा सके। हर वक्त द्वारपाल रहता था, किन्तु बिना आज्ञा के किसी को उनके पास जाने की आज्ञा न थी कमरे में कोई अन्य दरवाजा या खिड़की न थी अब किस प्रकार सफलता मिले, इस खोज में मैंने योगीजी के कमरे के चारों ओर बड़े ध्यान पूर्वक कई चक्कर लगाए कि कोई मार्ग ऐसा मिले जिससे होकर कमरे की भीतरी बातें दिखाई दे सकें ऐसा कोई छिद्र दिखाई न पड़ा अब मैं अपने कमरे की छत पर चढ़ा और दूसरे कमरे के लिए छिद्र ढूंढ़ने लगा। सौभाग्यवश छत से नीचे एक छोटा रोशनदान मिला। खड़े होकर उसमें से योगीजी वाले कमरे का आधा भाग देखा जा सकता था। इस छिद्र में आंखें लगाकर पेशाब करने के दो घंटे पूर्व खड़ा हो गया और देखने लगा कि योगीजी कोई विशेष क्रिया तो नहीं करते हैं।

एक पतली चीज निकाली उसे कटोरी में उड़ेला

जब पांच बजने में पन्द्रह मिनट बाकी रहे तो उन्होंने बोतल में रखी हुई एक पतली चीज निकाली उसे कटोरी में उड़ेला और मूत्रेन्द्रिय को उसमें डुबा दिया। उन्होंने चार पांच लम्बी लम्बी सांसें खींचे और कटोरी खाली हो गई। कटोरी को एक ओर रखकर उन्होंने मूत्रेन्द्रिय को कुछ ऐंठकर गांठ सी बनाई और ऊपर से लंगोट कसकर बाँध लिया। इस क्रिया को करने के बाद वे दर्शकों के समक्ष चले गए। मैं भी चुपचाप छत पर से उतरकर उसी भक्त मंडली में एक ओर जाकर बैठ गया और नित्य का क्रम यथावत चलने लगा।

हठयोगी आमतौर से वज्रोली क्रिया करते हैं

अब घृत मूतने की दिव्य शक्ति का सारा रहस्य मेरी समझ में आ गया। हठयोगी आमतौर से वज्रोली क्रिया करते हैं, मूत्र मार्ग से जल ऊपर खींचना और फिर उसे निकाल देना वज्रोली क्रिया कहलाती है। यह कुछ भी कठिन नहीं है। हठ योग के अनेकों साधकों को हमने यह करते देखा था। थोड़े ही दिनों के प्रयत्न से अभ्यास हो जाता है। इसी क्रिया का अभ्यास इन योगी जी ने कर रखा था। वे पानी की जगह पर मूत्रेन्द्रिय से घी चढ़ा लेते थे, इन्द्रिय को ऐंठकर गांठ सी बनाने और ऊपर से लंगोट कसने का प्रयोजन यह था कि चढ़ाया हुआ घी फैलने न पाये। पेशाब से निवृत्त होकर घी चढ़ाया जाता है जिससे कि कहीं घी और पेशाब मिल न जाए।

योगीजी का खुल गया भेद

रहस्य मालूम हो गया था तो भी उसकी एक बार पुष्टि करने की और आवश्यकता थी। दूसरे दिन जब वे योगीजी पांच बजे जनता के सामने आये तो मैं अवसर पाकर उनके कमरे में चुपके से घुस गया और उस घी की भारी बोतल को अलमारी में से निकाल लाया, अलमारी ज्यों की त्यों बन्द कर दी। दूसरे दिन नियत समय पर जब कि महात्मा जी के आने की तैयारी हो रही थी, अचानक सन्देश आया कि योगी जी समाधि मग्न हो गये हैं वे आज दर्शन देने नहीं आएंगे। मैं समझ गया कि यह समाधि और कुछ नहीं घी की बोतल ठीक समय पर न मिलने और उसकी दूसरी व्यवस्था तुरन्त ही न हो सकने की समाधि है।

जानकारी पूरी हो गई। दूसरे दिन खिन्न चित्त, उदास चेहरा लेकर मैं वहां से चल दिया।