प्रसाद के लिए हनुमानजी ने इसलिए साधक को मारा थप्पड़, ऐसे दिए दर्शन

संकलन: हिमानी भट्ट
एक दिन एक साधक मुनि कपींद्र के पास गया और बोला, ‘मुनिवर, मैंने भक्ति तो बहुत कर ली, मगर अभी तक मुझे संकट मोचन महाराज के दर्शन नहीं हुए। आप मुझे कोई ऐसा मंत्र बताइए कि मुझे दर्शन हों।’ मुनि मुस्कुराए और बोले, ‘बेटा, यह बच्चों का खेल नहीं। बड़ा कठिन तप है।’ साधक ने कहा, ‘आप बताइए तो सही, मैं किसी न किसी तरह से कर लूंगा।’ इस पर मुनि कपींद्र ने उसे मंत्र बताया और कहा कि तप के बाद तुझे दर्शन होंगे, मगर प्रसाद पर्याप्त मात्रा में रखना।

हनुमानजी के बारे में नहीं जानते होंगे ये बातें, यह है उनके पुत्र का नाम

साधक घमंड से बोला, ‘वह सब तो मैं कर लूंगा, आप चिंता मत करिए।’ सुनकर मुनिवर धीरे से मुस्कुरा दिए। साधक घर गया और साधना में लीन हो गया। पांचवे दिन हनुमानजी ने वानर रूप में प्रकट होकर कर उसे दर्शन दिए। जैसे ही वानर प्रसाद के लिए आगे आया, डर के मारे साधक ने प्रसाद का पूरा कटोरा उसे पकड़ा दिया। उसे खाकर वानर ने फिर से प्रसाद मांगा। साधक बोला, ‘मेरे पास तो बस इतना ही था।’ इस पर वानर उसे खींच कर एक थप्पड़ जड़ा और बोला, ‘तू तो बोल रहा था कि मेरी पूरी तैयारी है।’

इसलिए हनुमान जी का जन्मदिन साल में 2 बार मनाया जाता है

अगले दिन साधक ने मुनि को सारी घटना सुनाई। मुनि कपींद्र बोले, ‘बेटा, यदि तू वहां पर थोड़ा दिमाग का इस्तेमाल करता और प्रसाद को बिखेर देता तो वो खाने में व्यस्त हो जाते। तब तक तू दूसरे प्रसाद का प्रबंध कर लेता। अगर तू मुझसे पूछता तो यह युक्ति मैं तुझे उस दिन भी बता सकता था।’ अब साधक का घमंड चकनाचूर हो गया। उसे अपनी गलती का एहसास हुआ और उसने क्षमा मांगी। ऐसा ही कुछ जीवन में होता है। हम अपने घमंड में इस कदर मस्त रहते हैं कि सक्षम व्यक्ति का मार्गदर्शन उपलब्ध होते हुए भी उसका फायदा नहीं उठा पाते।