मलबा हटने से खुला हाइवे बद्रीनाथ हाइवे पर हिमस्खलन और भूस्खलन से गिरा मलबा हटने के बाद बुधवार सुबह से ट्रैफिक फिर शुरू हो गया है। चमोली के डीएम श्री एस.ए. मुरुगेशन ने एनबीटी को जानकारी दी कि सुबह से ही बद्रीनाथ यात्रा शुरू हो गई है। दो दिनों से सड़क खुलने के इंतजार में बद्रीनाथ धाम में रुके तीर्थयात्री भी लौटने शुरू हो गए हैं। पहले यह हाइवे जोशीमठ और बद्रीनाथ के बीच भूस्खलन और हिमस्खलन के कारण बंद हो गया था। इससे बद्रीनाथ के दर्शनों के लिए जाने वाले तीर्थयात्री जोशीमठ और पाण्डुकेश्वर में रोक दिए गए थे। चमोली के डीएम ने बताया कि तीर्थयात्री अब सीधे बद्रीनाथ जा रहे हैं। बद्रीनाथ में बुधवार को मौसम भी खुला रहा।
केदारनाथ के लिए दो दिन और इंतजार केदारनाथ में बीते दो दिनों से हो रही भारी बर्फबारी के कारण अगले दो दिनों तक तीर्थयात्री केदारनाथ नहीं जा पाएंगे। रास्ते की स्थिति और मौसम की समीक्षा के बाद केदारनाथ यात्रा फिर शुरू करने पर कोई फैसला होगा। रुद्रप्रयाग के डीएम राघव लंगर ने बताया कि गौरकुंड से सोनप्रयाग के बीच कई जगहों पर बारिश के कारण मलबा गिरा है और केदारनाथ के आसपास पैदल रास्ते में ताजा बर्फ जमी है। पैदल रास्ते को आने-जाने लायक बनाने के लिए तेजी से काम चल रहा है।