बनेंगे सारे बिगड़े काम,
प्रभु श्री राम को पूजो,
यही विष्णु यही घनश्याम,
प्रभु श्री राम को पूजो ॥ना होगी धुप की चिंता,
ना कोई भी फिकर होगी,
सुहानी होगी सुबहो शाम,
प्रभु श्री राम को पूजो ॥
प्रभु श्री राम को पूजो,
यही विष्णु यही घनश्याम,
प्रभु श्री राम को पूजो ॥ना होगी धुप की चिंता,
ना कोई भी फिकर होगी,
सुहानी होगी सुबहो शाम,
प्रभु श्री राम को पूजो ॥
बनो हनुमान के जैसा,
प्रभु श्री राम में तुझको,
नज़र आएँगे चारो धाम,
प्रभु श्री राम को पूजो ॥
वो कल नल नील केवट और,
विभीषण सा तुम्हारा भी,
जगत में होगा ऊँचा नाम,
प्रभु श्री राम को पूजो ॥
अयोध्या में गया जो भी,
वही कहता है ‘सुर’ सबसे,
मिलेगा चित्त को आराम,
प्रभु श्री राम को पूजो ॥
बनेंगे सारे बिगड़े काम,
प्रभु श्री राम को पूजो,
यही विष्णु यही घनश्याम,
प्रभु श्री राम को पूजो ॥