दर्शन के लिए लाइन में खड़े हैं श्रद्धालु
केदारनाथ में बारिश के बावजूद भी श्रद्धालु बाबा के दर्शन के लिए लाइन में खड़े रहे। अब इस यात्रा के 15 दिन ही बचे हैं। हेमकुंड साहिब और बद्रीनाथ धाम की चोटियों पर रविवार को भी ताजी बर्फबारी हुई। हेमकुंड साहिब परिसर में करीब एक इंच से अधिक ताजा बर्फ जम गई है। सोमवार को हेमकुंड साहिब धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद हो चुके हैं। भारी बर्फबारी के चलते रविवार को ही हेमकुंड साहिब की यात्रा रोक दी गई है।
शीतकाल के लिए बंद हो गए कपाट
हेमकुंड साहिब में पारा शून्य से नीचे लुढ़कने लग गया है। हेमकुंड में बर्फबारी के चलते यात्री उत्साहित हैं। सोमवार 10 अक्टूबर को हेमकुंड साहिब धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद हो चुके हैं। 15,225 फीट की ऊंचाई पर स्थित हेमकुंड साहिब के चारों ओर बर्फ का चादर बिच गई है। भारी बर्फबारी के चलते हेमकुंड साहिब की यात्रा के कपाट बंद होने से एक दिन पहले रविवार को ही रोक दिया गया है।
पांचवां धाम है हेमकुंड साहिब
गुरुद्वारा इसी साल 22 मई को खोला गया था, जिसके बाद यहां 2 लाख से ज्यादा श्रद्धालु पहुंचे थे। हेमकुंड साहिब को उत्तराखंड का पांचवां धाम माना जाता है। यहां हर साल गर्मियों में दुनिया भर से लाखों भक्त आते हैं, यहां का दृश्य अत्यंत मनोरम है। गुरुद्वारा एक झील के किनारे है और झील में हाथी पर्वत और सप्त ऋषि पर्वत से जल आता है। ऐसा माना जाता है कि सिखों के 10वें गुरु गोबिंद सिंह ने यहां पर ध्यान लगाया था। जिसका उल्लेख गुरु गोबिंद सिंह द्वारा रचित दसम ग्रंथ में हुआ है। गुरुद्वारा के पास ही लक्ष्मणजी का भी एक मंदिर भी है।