बैसाखी पर तिथि घोषित, इस दिन खुलेंगे तुंगनाथ और मदमहेश्वर के कपाट

ओम प्रकाश भट्ट/गोपेश्वर।
बैसाखी के मौके पर शीतकालीन गद्दी स्थलो पर परम्परागत पूजा पाठ के बाद उत्तराखंड के दो प्रमुख तीर्थस्थलों तुंगनाथ और मदमहेश्वर के कपाट खुलने की तिथि निकाली गई।

अब 2 मई को तुंगनाथ और 21 मई को मदमहेश्वर मन्दिर के कपाट खुलेंगे। श्री ओम्कारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में दस्तूरदार आचार्यों, पुजारियों और मन्दिर समिति के पदाधिकारियों की उपस्थिति में औपचारिक रूप से इस बात की घोषणा की गई।

मदमहेश्वर में विराजमान होंगे द्वितीय केदार
मद्महेश्वर महादेव को दूसरे केदार के रूप में जाना जाता है। भगवान मदमहेश्वर की उत्सव डोली को 18 मई के दिन श्री ओम्कारेश्वर मंदिर उखीमठ के गर्भगृह से बाहर निकालकर दर्शानार्थ सभामंडप में रखा जाएगा।

चार धाम यात्रा 2018: बदरीनाथ धाम के बारे में ये बातें जान लें

दूसरे दिन 19 मई को ऊखीमठ से रांसी गांव, फिर 20 मई को रांसी से गोंडार गांव और 21 मई को गोंडार गांव से प्रातः प्रस्थान कर डोली मदमहेश्वर पहुचेगी और इसी दिन प्रातः 11:30 बजे श्री मदमहेश्वर मंदिर के कपाट खुलेंगे।

बदरी-केदार के कपाट
मदमहेश्वर के कपाट खुलने से पहले अक्षय तृतीया 18 अप्रैल के दिन गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट खुल जाएंगे। 29 अप्रैल को केदरनाथ और 30 अप्रैल को बदरीनाथ के कपाट खुलेंगे।