भगवान केदारनाथ की डोली गुरुवार को ओंकारेश्वर मंदिर, उखीमठ से समारोह के साथ केदारनाथ के लिए रवाना हो गई है। उत्सव डोली गुरुवार और शुक्रवार को रास्ते में ठहरने के बाद शनिवार की शाम केदारनाथ पहुंचेगी और रविवार सुबह केदारनाथ के कपाट खुलेंगे।
उखीमठ से फाटा के बीच उत्सव यात्रा का जगह-जगह परंपरागत रूप से स्वागत किया गया। गुप्तकाशी के प्राचीन विश्वनाथ मंदिर में भी पंचमुखी डोली और उत्सव यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। उत्सव यात्रा 27 अप्रैल को गौरीकुंड पहुंचेगी तथा रात्रि विश्राम के बाद 28 अप्रैल की शाम केदारपुरी पहुंच जाएगी।
डोली के प्रस्थान से पूर्व बुधवार शाम को ओंकारेश्वर मंदिर परिसर में भैरव पूजा संपन्न हुई। वहीं गुरुवार को भी सुबह से ही परंपरागत पूजा अर्चना शुरू हो गई थी। पहले श्री केदारनाथ जी की पंचमुखी विग्रह प्रतिमा की पूजा हुई बाद में पंचमुखी डोली तथा भगवान का श्रृंगार किया गया। इस मौके पर मंदिर परिसर श्रृद्धालुओं के जयघोषों और गाजे बाजे व सेना के बैंड की मधुर धुनों से गुंजायमान रहा।
श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष गणेश गोदियाल एवं मुख्य कार्याधिकारी बी.डी.सिंह ने भगवान केदारनाथ की डोली के धाम प्रस्थान होने पर शुभकामनाएं दी। डोली उखीमठ से पैदल चलकर फाटा गांव पहुंचेगी। इस बीच मार्ग में उत्सव यात्रा का स्वागत किया गया।