भगवान शिव का अनोखा मंदिर, यहां सांप का काटा भी हो जाता है जिंदा

औरंगाबाद

शिवभक्ति के पवित्र माह सावन में नागपंचमी पर सर्वत्र आस्था और विश्वास का बोलबाला औरंगाबाद जिले के वार गांव स्थित बक्स बाबा मंदिर में देखने को मिला। इस दौरान आस्थावान भक्तों का सैलाब बक्स बाबा मंदिर में उमड़ा नजर आया। लोगों ने इस मौके पर जमकर नागदेवता की विधिवत पूजा-अर्चना की और उन्हें प्रसाद के रूप में दूध-लावा चढ़ाया।

इस मंदिर की ऐसी मान्यता है कि किसी भी विषैले सांप के डंसने पर मंदिर प्रांगण में पीड़ित व्यक्ति को लाकर जल छींटने और जयकारा लगाने से रोगी पूरी तरह से स्वस्थ्य हो जाता है। यह मंदिर औरंगाबाद जिले के मदनपुर प्रखंड में वार गांव में स्थित है। बक्स बाबा मंदिर में नागपंचमी के दिन काफी भीड़ जुटती है। यहां भव्य मेला भी लगता है। नागपंचमी के दिन पूरे गांव के लोग नमक का सेवन नहीं करते। श्रद्धालु नाग देवता को दूध और लावा चढ़ाते हैं।

इस मंदिर में नाग पंचमी के मौके पर सर्पदोष से मुक्ति हेतु हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटती है। इस पौराणिक मंदिर के प्रांगन में पिछले कई सालों से विशाल मेले के आयोजन की परम्परा चली आ रही है। इसी कारण नागपंचमी के शुभ अवसर पर सिर्फ औरंगाबाद ही नहीं बल्कि आसपास के कई जिलों से हजारों की संख्या में श्रद्धालु लोग यहां जुटते हैं और बख्स बाबा स्थित नाग देवता की पूजा अर्चना करते हैं।

श्रद्धालुओं का मानना है कि इस मंदिर में जो भी मुरादें मांगी जाती हैं, बख्स बाबा उसे जरूर पूरा करते हैं। इधर मंदिर के प्रधान पुजारी ने बताया कि इस मंदिर की महिमा अनोखी है और यहां नाग देवता साक्षात विराजमान हैं। पुजारी यमुना यादव ने ये भी बताया कि दूध-लावा चढ़ाने वाले श्रद्धालुओं को सांप कांटने का असर तनिक भी नहीं होता है। उन्होंने बताया कि यहां सांप के डंसने पर बहुत सारे लोग मेरी आंखों के सामने ठीक होकर घर गए हैं। यह मंदिर वर्षों पुराना है। इसलिए इस मंदिर पर लोगों की काफी आस्था है और लोगों को विश्वास भी हो गया है।