सबसे ज्यादा इनकी आती हैं अर्जियां
हनुमानजी का यह मंदिर मध्यप्रदेश के भोपाल शहर के नेहरू नगर में ‘अर्जी वाले हनुमान मंदिर’ के नाम से मशहूर है। यह मंदिर देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अनूठी पहचान बनाए हुए है। इस मंदिर हनुमानजी के पास सबसे ज्यादा अर्जियां छात्रों से आती हैं। पुजारी बताते हैं कि अर्जी में लिखी मनोकामना को मंत्रोच्चारण के साथ हनुमानजी के चरणों में रख देते हैं। हनुमान मंदिर में अर्जी लगाने के लिए संस्थान में वॉट्सऐप नंबर भी उपलब्ध करवा दिया है।
संस्थान ने उपलब्ध कराया वॉट्सऐप नंबर
मंगलवार और शनिवार के दिन यहां भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिलती है और सभी चिट्ठी और पत्रों के जरिए अपनी मनोकामना लिखते हैं। पुजारी बताते हैं कि पहले चिट्ठी या पत्र को नारियल में बांधकर अर्जियां लगाई जाती थीं। लेकिन बदलते समय के साथ संस्थान ने वॉट्सऐप नंबर उपलब्ध करवा दिया है, जिसकी वजह से विदेशों से भी अर्जियां आती हैं। इस नंबर पर लोग अपनी समस्याओं के बारे में अवगत कराते हैं और वॉट्सऐप के जरिए अर्जी भेज देते हैं।
इस तरह शुरू हुआ सिलसिला
पुजारी बताते हैं कि यह भक्त और भगवान के बीच जुड़ने का एक माध्यम है और यह उनकी भावनाएं हैं कि वह किसी ना किसी तरह से ईश्वर से जुड़े रहें। वॉट्सऐप के माध्यम से विदेशों से भी कई अर्जियां आती हैं और हनुमानजी की कृपा से उनकी मनोकामनाएं भी पूरी होती हैं। पंडितजी बताते हैं कि चार साल पहले एक भक्त ने वॉट्सऐप के माध्यम से पहली बार अर्जी लगाई थी, वह भी इसको लेकर हैरान थे। लेकिन फिर क्या था उनकी मनोकामना पूरी हो गई और तब यह सिलसिला शुरू हो गया।