मंदाकिनी को पार कर पहुंचना होगा केदारनाथ

पूनम पाण्डे, देहरादून

बीते साल कुदरत के कहर के बाद इस बार केदारनाथ यात्रा की तैयारियां जोरों पर हैं। 4 मई को मंदिर के कपाट खुलेंगे। अब तक केदारनाथ पहुंचने के लिए मंदाकिनी नदी पार करने की जरूरत नहीं होती थी, लेकिन अब पहली बार मंदाकिनी नदी को पार करके नए रास्ते से केदारनाथ पहुंचा जाएगा। नया रास्ता तैयार हो गया है और बचा हुआ काम करने में टास्क फोर्स जुटी है। पहाड़ों में इस बार ठंड का मौसम लंबे वक्त तक रहा, इसलिए पूरे यात्रा मार्ग पर जबरदस्त बर्फ जमी हुई है। जो काम करने वाली एजेंसियों के साथ ही यात्रा के दौरान यात्रियों के लिए बड़ी चुनौती बन सकती है।

मंदाकिनी पर तीन ब्रिज अब तक रामबाण से आगे मंदाकिनी नदी के बाईं तरफ के रास्ते से केदारनाथ जाते थे, लेकिन आपदा में यह पूरा रास्ता बह गया। नया रास्ता मंदाकिनी के दाहिनी तरफ से बनाया गया है। टास्क फोर्स के हेड डीआईजी जी.एस. मर्तोलिया ने बताया कि मंदाकिनी नदी को पार करने के लिए दो ब्रिज बनाए हैं और तीसरा बन रहा है।

फ्री हेलिकॉप्टर सर्विस केदारनाथ से करीब ढाई किलोमीटर पहले लैंचोली से सभी यात्रियों को केदारनाथ तक की फ्री हेलिकॉप्टर सर्विस भी उपलब्ध कराने की प्लैनिंग है।