महाकुंभ: कैसे जाएं, कहां ठहरें

कुंभ के बारे में हम आपको बता रहे हैं कुछ खास बातें, साथ ही इस बात की जानकारी कि कुंभ में कैसे जाएं, कहां ठहरें, क्या करें और क्या न करें:

कुंभ: कब, कहां, कैसे
– कुंभ चार स्थानों पर लगता है। ये हैं: इलाहाबाद, हरिद्वार, उज्जैन और नासिक। हरिद्वार में गंगा, इलाहाबाद में संगम, उज्जैन में शिप्रा और नासिक में गोदावरी पर कुंभ होता है।
– इन चारों में से हर तीसरे साल बारी-बारी से कुंभ मेला लगता है। इस तरह इनमें से एक स्थान पर कुंभ मेला हर 12 साल बाद लगता है।
– अर्द्ध कुंभ बस दो जगहों पर ही होता है: इलाहाबाद और हरिद्वार। यह बारी-बारी से हर छह साल बाद होता है।
– पूर्ण कुंभ हर 12 साल के बाद होता है हरिद्वार, इलाहाबाद, उज्जैन और नासिक में। अगला पूर्ण कुंभ 2014 में उज्जैन में होगा।
– महाकुंभ हर 12 पूर्ण कुंभों यानी 144 साल के बाद इलाहाबाद में लगता है।
– इलाहाबाद में इस समय चल रहा आयोजन महाकुंभ ही है, जो 144 साल के बाद हुआ है। इस तरह का अगला महाकुंभ इलाहाबाद में ही 144 साल के बाद होगा।
– इससे अगला कुंभ मेला 2015 में नासिक में होगा। इससे पहले 2010 में हरिद्वार में कुंभ मेला लगा था।

स्नान की तारीखें
दिन तिथि स्नान का शुभ समय

14 जनवरी मकर संक्रांति सुबह 5:15 से शाम 5 बजे तक
27 जनवरी पौष पूर्णिमा सुबह 3:30 से शाम 6:15 बजे तक
6 फरवरी एकादशी सुबह 4 बजे शाम 6:45 बजे तक
10 फरवरी मौनी अमावस्या सुबह 3:30 से शाम 6:15 बजे तक
15 फरवरी बसंत पंचमी सुबह 3:30 से शाम 6:30 बजे तक
17 फरवरी सप्तमी सुबह 3:45 बजे से शाम 7 बजे तक
25 फरवरी माघी पूर्णिमा सुबह 3:30 बजे से शाम 6:45 बजे तक

कैसे जाएं
फ्लाइट

एयर इंडिया: दिल्ली से इलाहाबाद, सुबह 7:20, सुबह 9:45, किराया 11 से 14 हजार रुपये
इंडिगो: दिल्ली से लखनऊ, सुबह 6:25, सुबह 9:10, किराया: 4 से 4.5 हजार रुपए
जेट: दिल्ली से लखनऊ, सुबह 8:55, सुबह 10 बजे, किराया: 4 से 4.5 हजार रुपये
स्पाइसजेट: दिल्ली से बनारस, सुबह 8:20, सुबह 10 बजे, किराया: 4.5 से 5 हजार रुपये
एयर इंडिया: दिल्ली से बनारस, सुबह 10:30, दोपहर 11:45, किराया: 4.5 से 5 हजार रुपये

* लखनऊ पहुंचकर सड़क मार्ग से सीधे इलाहाबाद तक पहुंचा जा सकता है। लखनऊ से इलाहाबाद करीब 240 किमी है।
** बनारस पहुंचकर सड़क मार्ग से सीधे इलाहाबाद पहुंच सकते हैं। बनारस से इलाहाबाद करीब 125 किमी है।

ट्रेन
ट्रेन का नाम, नई दिल्ली से चलेगी, इलाहाबाद पहुंचेगी
प्रयागराज, रात 9:25, सुबह 6:45
कालका मेल, सुबह 5:48, शाम 5:20
महानंदा, सुबह 6:40, शाम 5:55
महाबोधि, दोपहर 2:10, रात 10:45
पूर्वा, शाम 4:20 देर रात 2:20
मगध, रात 8:10, सुबह 5:10
पुरुषोत्तम, रात 10:20, सुबह 7:25

मौसम
जनवरी अंत और फरवरी की शुरुआत में इलाहाबाद में औसत अधिकतम तापमान 28 से 31 डिग्री सेंटिग्रेड रहता है। इस बात की पूरी संभावना है कि दिन में धूप खिली रहेगी और मौसम खुशगवार रहेगा। हल्के गर्म कपड़े ले जाने से काम चल सकता है।

क्या करें
1. कुंभ मेले को साफ -सुथरा रखने में सहयोग करें।
2. अपने ठहरने की जगह के पास के घाट पर स्नान करें।
3. धार्मिक पर्व को ध्यान रखते हुए ही कपड़े पहनें।
4. घाटों पर सुरक्षा के लिए रस्से उपलब्ध कराए गए हैं। इनका इस्तेमाल करें।
5. व्यवस्था बनाए रखने में जितना हो सके, सहयोग करें।

क्या न करें
1. कुंभ मेले में पॉलिथिन का इस्तेमाल न करें।
2. गंगा में कपड़े न धोए।
3. नावों पर क्षमता से ज्यादा लोग यात्रा न करें।
4. भिखारियों को बढ़ावा न दें।
5. गंगा में नहाते वक्त साबुन का इस्तेमाल न करें और न ही घाट पर कपड़े धोएं।
6. उपयोग की गई पूजा सामग्री, फूलमाला, मूर्ति आदि गंगा में प्रवाहित न करें।

कहां ठहरें
इस वक्त इस बात की पूरी संभावना है कि इलाहाबाद के ज्यादातर होटलों में पूरी बुकिंग होगी, फिर भी आपकी सुविधा के लिए यूपी टूरिजम के अलावा कुछ अच्छे होटलों के बारे में जानकारी दे रहे हैं। दिक्कतों से बचने के लिए अपनी आईडी अपने साथ लेकर जाएं।

यूपी टूरिजम
– राही इलावर्ट टूरिस्ट बंग्ला
कमरे का किराया : 2300 से 7000 रुपये।
संपर्क : राही इलावर्ट टूरिस्ट बंग्ला, 35 एमजी रोड, इलाहाबाद। फोन : 0532-2407440, 2408374

– राही त्रिवेणी दर्शन
कमरे का किराया : 2000 से 4000 रुपये।
संपर्क : राही त्रिवेणी दर्शन, यमुना बैंक रोड, कीडगंज, इलाहाबाद। फोन : 0532-2558646

होटल
होटल अतुल
किराया : 1700 से 2200 रुपये।

होटल सम्राट
किराया : 2400 से 2800 रुपये।

होटल यात्रिक
किरारा : 2600 से 4700 रुपये।

होटल : साकेत
किराया : 2200 से 2500 रुपये

होटल : प्रयाग इन
किराया : 2000 से 4000 रुपये।

स्विस टेंट
किराया : 3500 से लेकर 11000 रुपये तक (सुविधाओं के मुताबिक)

स्विस टेंट गंगा के किनारे घेराबंदी करके बनाए गए हैं। यही वजह है कि यहां रात को सर्दी बहुत ज्यादा बढ़ जाती है। इन टेंटों में रुकें तो गर्म कपड़ों की पूरी तैयार के साथ जाएं।

आप भी बन सकते हैं NBT कुंभ का हिस्सा! अपने अनुभव हमसे शेयर कीजिए। ज्यादा जानने के लिए यहां क्लिक करें।