लखनऊ।। इसे आप निर्वाण की राह कहें या आध्यात्मिकता का शिखर, इलाहाबाद के महाकुंभ मेले में सभी के लिए कुछ न कुछ है। गरीब से लेकर उद्योगपति और सिलेब्रिटी सभी महाकुंभ का रुख कर रहे हैं। ऐसे में लग्जरी टूरिजम की भी इस शहर में एंट्री हो चुकी है।
नदी के किनारे महाकुंभ मेले का दायरा 58 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है। जो लोग नदी के किनारे से इस महामेले में जाना चाहते हैं, उनके लिए कुछ हॉस्पिटैलिटी और टूरिजम कंपनियां लग्जरी पैकेज ऑफर कर रही हैं। हॉलिडे लिंक का कुंभ मेला पैकेज उन शहरी अमीरों के लिए है, जिनके पास वक्त की कमी है और जो चार्टर्ड हेलिकॉप्टर के जरिए यहां पहुंचकर डुबकी लगाना चाहते हैं।
हॉलिडे लिंक्स के मैनेजिंग डायरेक्टर प्रदीप कटारिया के मुताबिक, पांच लोगों को लेकर हेलिकॉप्टर सुबह उड़ेगा और डेढ़ घंटे में इलाहाबाद पहुंचकर कुंभ मेले का नजारा पेश करेगा। हेलिकॉप्टर की लैंडिंग के बाद कंपनी आपको बोट के जरिए उस जगह पर ले जाएगी, जहां गंगा जमुना और मृतप्राय सरस्वती का मिलन होता है, ताकि आप डुबकी लगा सकें। कंपनी आपके लिए स्विस कॉटेज में रहने का इंतजाम भी करेगी। इसके लिए आपको प्रति व्यक्ति 1.05 लाख की राशि अदा करनी होगी।
ये कॉटेज नदी के दूसरी तरफ अरेल और झुसी जैसे इलाकों में मौजूद हैं। इन इलाकों में भीड़ कम होती है। लिहाजा कई प्राइवेट हॉस्पिटैलिटी कंपनियों ने यहां स्विस कॉटेज बनाए हैं, जो टूरिस्टों और तीर्थयात्रियों को किराए पर दिए जाते हैं। एक और टूर ऐंड ट्रैवल कंपनी कॉक्स ऐंड किंग्स पिछले कई कुंभ से झुसी इलाके में लग्जरी टेंट लगाती रही है। कंपनी अटैच वॉशरूम के साथ लक्ष्मी कुटीर स्विस कैंप ऑफर कर रही है। इसके तहत गेस्ट के लिए कल्चरल शो का भी आयोजन किया जाता है। इस पैकेज के लिए एक आदमी को 15,452 रुपए देने होते हैं।
अरेल इलाके में कुंभ कॉटेज की टेंटेड कॉलोनी भी अमीर एनआरआई और कई विदेशी पर्यटकों को लुभा रही है। यह कॉटेज मुख्य तौर पर बाबा पागल मसानी के विदेशी भक्तों के लिए है। इस टेंटेड कॉलोनी के कॉटेज से आप नदी के पार जबरदस्त जमाव का नजारा ले सकते हैं। नजारा देखने की खातिर पर्यटकों के लिए 100 फीट ऊंचा मचान बनाया गया है। कुंभ के कॉटेज फायर और वाटर प्रूफ हैं। इनमें वाई-फाई की सुविधा भी है। इसमें शानदार गद्दे भी लगे हैं।
विदेशी डॉक्युमेंट्री फिल्ममेकर्स भी कुंभ कॉटेज में पहुंच रहे हैं। स्टार प्लस की टीम भी सीरियल रागिनी सिंह चंदेल की शूटिंग के लिए यहां पहुंच रही है। टेंटेड कॉलोनी के महाराजा सूट में ठहरने के लिए चार्ज 12,000 रुपए प्रति नाइट है। इसमें बेडरूम, ड्रेसिंग रूम, यूरोपियन फिटिंग्स के साथ अटैच्ड बाथरूम जैसी तमाम सुविधाएं मौजूद हैं। झुसी में 90 टेंट वाले एक और स्विस कॉटेज कैंप में बिजनस सेंटर और शॉपिंग सेंटर भी हैं। इसके तहत डीलक्स टेंट में एक रात ठहरने के लिए आपको 8,500 रुपए देने होंगे, जबकि स्विस टेंट का चार्ज 6,500 रुपए प्रति नाइट है। साथ ही, यूपी सरकार के टूरिजम डिपार्टमेंट ने भी स्विस कॉटेज तैयार किए हैं। अटैच्ड बाथरूम और लाउंज एरिया वाले इस कॉटेज का किराया रोजाना 6,000 रुपए है।