महाकुंभ स्नान की शुभ तिथियां

महाकुंभ-2013 का पहला शाही स्नान 14 जनवरी को यानि मकर संक्रांति वाले दिन संपन्न हुआ। इस दिन करीब 82 लाख श्रद्धालु यहां मां गंगा और सूर्य देव की पूजा हेतु इलाहाबाद के संगम पर पहुंचे। देश में मौजूद विभिन्न अखाड़ों और धार्मिक संस्थानों से सैकड़ों साधुओं की टोलियां भी संगम पहुंच चुकी हैं। लेकिन मकर संक्रांति स्नान का एकमात्र दिन नहीं है। इस महाकुंभ म 6 अन्य तिथियां भी होंगी जिनपर स्नान करना अत्यंत शुभ माना जाता है।

पौष पूर्णिमा- 27 जनवरी 2013

एकादशी स्नान- 6 फरवरी 2013

मौनी अमावस्या स्नान- 10 फरवरी 2013 (शाही स्नान)

वसंत पंचमी स्नान- 15 फरवरी 2013 (शाही स्नान)

माघी पूर्णिमा स्नान- 25 फरवरी 2013

महाशिवरात्रि- 10 मार्च 2013

महाकुंभ के मेले में शामिल होने के लिए संगम की नगरी इलाहाबाद में दूर-दराज से लोग आते हैं। स्नान के पहले दिन ही उम्मीद लगाई जा रही है कि करीब 35 लाख श्रद्धालुओं ने गंगा-यमुना संगम में डुबकी लगाकर सूर्य को अर्घ्य दिया। प्रशासन इस मौके पर पूरी तरह से मुस्तैद दिखाई दे रहा है। सरकार ने श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए खास तौर पर एक डेडिकेटिड वेबसाइट तैयार की है जिसका लिंक है http://kumbhmelaallahabad.gov.in/english/index.html। इस वेबसाइट पर वे तमाम जानकारियां मौजूद हैं जिनकी जरूरत आपको इस मेले के दौरान पड़ सकती है। अगर आपकी समस्या का समाधान यहां मौजूद न हो, तो आप अपनी शिकायत यहां दर्ज भी कर सकते हैं। जिसपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।