महाशिवरात्रि पर अमरनाथ से भी ऊंचा हुआ यह हिमलिंग

महाशिवरात्रि के अवसर पर हिमाचल प्रदेश के शिवभक्तों को शिव के अद्भुत स्वरूप के दर्शन हो रहे हैं। यहां बर्फ से ऐसा शिवलिंग बना तो अमराथ हिमलिंग से भी बड़ा है।

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू मे स्थित सोलन वैली में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी है। दरअसल यहां के अंजली महादेव मंदिर के ऊपर बर्फ के शिवलिंग का आकार तेजी से बढ़ना शुरू हो गया है।

फिलहाल यह 40 फीट का हो गया है। इनके दर्शन के लिए भीड़ लग रही है। यह शिवलिंग बाबा अमरनाथ के शिवलिंग से भी बड़ा बताया जा रहा है। अंजनी महादेव मंदिर में हर साल दिसंबर से शिवलिंग रूप लेना शुरू कर देता है।

बर्फबारी के साथ यह बढ़ता जाता है। मान्यता है कि माता अंजनी ने पुत्र प्राप्ति के लिए यहां तपस्या की थी और उनसे प्रसन्न होकर भगवान शिव प्रकट हुए थे।