कब डालोगी, मेरे घर फेरा
तेरे बिन, जी नहीं लगता मेरा,
माँ ! मुझे तेरी जरूरत है ।कोई न सहारा, बेसहारा अम्बे राणीऐ,
जाऊँगा ना खाली, तेरे द्वार से
तूँ है मेरी माता यह तो, सारा जग जानता है,
बेटा कह दे, तूँ भी कभी प्यार से
हे माँ ! मुझे तेरी जरूरत है ।
मुझे दाती, दुखों ने घेरा
मुझे दाती, दुखों ने घेरा
तेरे बिन, जी नहीं लगता मेरा,
माँ ! मुझे तेरी जरूरत है ।
माँ ! मुझे तेरी जरूरत है ।
तेरे बिना मईया इक्क, पल भी ना गुजरे,
बोल कैसे, जिंदगी गुजारूँ मैं
हर पल याद, सताए तेरी अम्बिके,
हर पल तुझको, पुकारूँ मैं
हे माँ ! मुझे तेरी जरूरत है ।
कब होगा, सुखों का सवेरा
कब होगा, सुखों का सवेरा
तेरे बिन, जी नहीं लगता मेरा,
माँ ! मुझे तेरी जरूरत है ।
माँ ! मुझे तेरी जरूरत है ।
कोई भी सवाली तेरे, दर पे जो आया,
कभी खाली ना, लौटाया महारानीए
रखो मेरी लाज, कभी रहूँ ना मोहताज़,
तेरा युगों तक, राज रहे राणीऐ
हे माँ ! मुझे तेरी जरूरत है ।
मेरे दिल में, करो बसेरा
मेरे दिल में, करो बसेरा
तेरे बिन, जी नहीं लगता मेरा,
माँ ! मुझे तेरी जरूरत है ।
माँ ! मुझे तेरी जरूरत है ।
झण्डेवाली मईया जो भी, झुका तेरे चरणों में,
झण्डे झूले, उसके आसमान में
तेरा जो दीवाना जग, उसका दीवाना मिले,
मान उसे, सारे ही जहान में
हे माँ ! मुझे तेरी जरूरत है ।
मैं चंचल, बाल हूँ तेरा
मैं चंचल, बाल हूँ तेरा
तेरे बिन, जी नहीं लगता मेरा,
माँ ! मुझे तेरी जरूरत है ।
माँ ! मुझे तेरी जरूरत है ।
माँ ! मुझे तेरी जरूरत है ।
कब डालोगी, मेरे घर फेरा
तेरे बिन, जी नहीं लगता मेरा,
माँ ! मुझे तेरी जरूरत है ।
दुर्गा चालीसा | आरती: जय अम्बे गौरी, मैया जय श्यामा गौरी | आरती: अम्बे तू है जगदम्बे काली | महिषासुरमर्दिनि स्तोत्रम् | माता के भजन