एक युवक जब नापजोख में फिट हो गया तो कैप्टन ने उससे वही सवाल पूछा। उसने कहा, ‘मैं तो अकेला हूं, मेरे पिता भी जीवित नहीं है, पर घर में सिर्फ मेरी बूढ़ी मां है।’ कैप्टन ने कुछ उदास होकर कहा, ‘अफसोस है कि तुम्हें फौज में नहीं लिया जा सकता।’ घर लौटने पर मां ने पूछा, ‘तुम तो आजाद हिंद सेना में गए थे भर्ती होने, इतनी जल्दी आ गए, क्या हुआ?’ उसने मां को सब-कुछ बता दिया। सुनकर मां शांत होकर बोली, ‘घबराओ मत बेटे, एक-दो दिन बाद फौज में तुम वापस जाना, तुम्हें वह अवश्य भर्ती कर लेंगे।’
तीसरे दिन युवक फिर भर्ती होने वाले युवकों की पंक्ति में खड़ा हो गया। कैप्टन ने उसे पहचान लिया और बोले, ‘तुम फिर आ गए? तुम्हें याद नहीं हैं, मैंने तुम्हें क्या कहा था।’ युवक ने बड़े ही दुख के साथ कहा, ‘कैप्टन साहब, मुझे आपकी बात खूब याद है। पर मेरी मां ने कुएं में कूदकर अपनी जान ही दे दी। उसकी पहली रात मां ने कहा था, ‘यह मेरे लिए बड़ी लज्जा की बात है कि मेरे कारण तुम आजाद हिंद सेना में नहीं लिए जा सके।’ यह सुनते ही कैप्टन की आंखों में आंसू भर आए। उन्होंने उसी समय युवक की भर्ती कर ली। जब सुभाष चंद्र बोस निरीक्षण के लिए आए तो कैप्टन ढिल्लों ने उस युवक को नेताजी से भी मिलवाया। उस युवक का नाम था अर्जुन सिंह।– संकलन: आर.डी. अग्रवाल ‘प्रेमी’