माघ मेला आज से, प्रयाग में बस गया आस्था का शहर

इलाहाबाद पवित्र गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम पर हर साल आयोजित होने वाला विश्व प्रसिद्ध माघ मेला आज शुक्रवार 15 जनवरी से शुरू हो रहा है। मेले के पहले दिन करीब 25 लाख श्रद्धालुओं के पवित्र संगम में डुबकी लगाने की उम्मीद है। माघ मेला हिंदुओं का सर्वाधिक प्रिय धार्मिक और सांस्कृतिक मेला है। हिंदू पंचांग के अनुसार मकर संक्रांति के दिन माघ महीने में यह मेला आयोजित होता है और फरवरी में महाशिवरात्रि को समाप्त होता है। इस दौरान होने वाले कल्पवास की परंपरा आदिकाल से चली आ रही है। मान्यता है कि यहां सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करने के साथ शुरू होने वाले एक मास के कल्पवास से एक कल्प (ब्रह्मा का एक दिन) का पुण्य मिलता है।ऐसे करते हैं कल्पवासकल्पवास की शुरुआत हर साल सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करने के साथ पौष पूर्णिमा से होती है। यह माघी पूर्णिमा के साथ संपन्न होता है। एक माह तक चलने वाले कल्पवास के दौरान कल्पवासी को जमीन पर शयन करना (सोना) होता है। इस दौरान फलाहार, एक समय का आहार या निराहार रहने का भी प्रावधान है। कल्पवास करने वाले व्यक्ति को नियमपूर्वक तीन समय गंगा स्नान और यथासंभव भजन-कीर्तन, प्रभु चर्चा और प्रभु लीला का दर्शन करना चाहिए। कल्पवास की शुरुआत करने के बाद इसे 12 साल तक जारी रखने की परंपरा है। हालांकि इससे अधिक समय तक भी इसे जारी रखा जा सकता है। कल्पवास की शुरुआत पहले दिन तुलसी और शालिग्राम की स्थापना और पूजन के साथ होती है। कल्पवासी अपने टेंट के बाहर जौ रोपित करता है, जो कल्पवास के दौरान अंकुरित होकर पौधा बन जाता है। कल्पवास की समाप्ति पर इस पौधे को कल्पवासी अपने साथ ले जाता है।धर्मग्रंथों में है बखानबनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में धर्म विज्ञान और संस्कृत भाषा के विजिटिंग प्रफेसर गिरजाशंकर शास्त्री के मुताबिक महाभारत युद्ध के बाद युद्धिष्ठिर इस युद्ध में मारे गए बंधु-बांधवों की मौत से दुखी थे। तब मार्कंडेय ऋषि ने उन्हें प्रयाग में जाकर कल्पवास करने की सलाह दी थी। रामचरित मानस के बालकांड में ‘माघ मकर गति रवि जब होई, तीरथ पतिहि आव सब कोई’ के जरिए हर साल होने वाले माघ मेले और इस दौरान होने वाले कल्पवास का वर्णन मिलता है। मेले की तैयारियां पूरीमाघ मेले में मकर संक्रांति स्नान के लिए पुलिस ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। मेले की सुरक्षा और यातायात को लेकर विशेष सावधानियां बरती जा रही हैं। फायर ब्रिगेडकर्मी, जल पुलिस और यातायात पुलिस भी मेले और श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर सतर्क है। वहीं, मेले में जमीन आवंटन को लेकर 13 दिनों से चल रहा संतों का अनशन अब भी जारी है। गंगा में जलस्तर बढ़ा तो है, लेकिन गुणवत्ता को लेकर संत अब भी सवाल उठा रहे हैं।