मेरा दिल तो दीवाना हो गया, मुरली वाले तेरा: भजन (Mera Dil To Deewana Ho Gaya Murli Wale Tera)

मेरा दिल तो दीवाना हो गया,
मुरली वाले तेरा,
मुरली वाले तेरा,
कमली वाले तेरा,
जबसे नजर से नजर मिल गई है,
उजड़े चमन की कली खिल गई है,
नजरों का निशाना हो गया,
मुरली वाले तेराप्राणों के प्यारे कहां छुप गये हो,
नैनों के तारे कहां छुप गये हो,
मेरा दिल में ठिकाना हो गया,
मुरली वाले तेरा

तू मेरा प्यारा-प्यारा मैं तेरा पागल,
तेरी नजर ने किया दिल मेरा घायल,
तू तो सबका सहारा हो गया,
मुरली वाले तेरा

दीवानगी ने क्या-क्या दिखाया,
अपना बना के मुझे जग से छुड़ाया,
तू तो सब का निशाना हो गया,
मुरली वाले तेरा