मैया सदा मुझ पर, किरपा की नजर रखना: भजन (Maiya Sada Mujh Par Kirpa Ki Nazar Rakhna)

मैया सदा मुझ पर,
किरपा की नजर रखना,
मैं दास तुम्हारा हूँ,
इतनी तो खबर रखना,
मईया सदा मुझ पर,
किरपा की नजर रखना,
नजर रखना नजर रखना,
नजर रखना नजर रखना,
मुझ पर रखना नजर रखना,
मईया सदा मुझ पर,
किरपा की नजर रखना ॥यहाँ कोई नही अपना,
एक तेरा सहारा है,
तेरा सहारा है,
एक तेरा सहारा है मैया,
मैंने देख लिया सबको,
अब तुमको पुकारा है,
कही डूब ना जाऊं मैं,
मेरा हाथ पकड़ रखना,
मईया सदा मुझ पर,
किरपा की नजर रखना ॥

चरणों में रहूं तेरी,
बस अर्ज यही मेरी,
है अर्ज यही मेरी,
बस विनती यही मेरी,
स्वीकार करो अर्जी,
अब हो ना कही देरी,
अब दर पे तुम्हारे ही,
मुझको जीना मरना,
मईया सदा मुझ पर,
किरपा की नजर रखना ॥

मैया सदा मुझ पर,
किरपा की नजर रखना,
मैं दास तुम्हारा हूँ,
इतनी तो खबर रखना,
मईया सदा मुझ पर,
किरपा की नजर रखना,
नजर रखना नजर रखना,
नजर रखना नजर रखना,
मुझ पर रखना नजर रखना,
मईया सदा मुझ पर,
किरपा की नजर रखना ॥

दुर्गा चालीसा | आरती: जय अम्बे गौरी, मैया जय श्यामा गौरी | आरती: अम्बे तू है जगदम्बे काली | महिषासुरमर्दिनि स्तोत्रम् | माता के भजन