मोरी मैया महान: भजन (Mori Maiya Mahan)

मोरी मैया महान,
मोरी मईया महान,
मैहर की शारदा भवानी ॥संतन की मैया रखवाली,
मन बांछित फल देने वाली,
करे सबका कल्याण,
करे सबका कल्याण,
मैहर की शारदा भवानी ॥

माता के दर जो भी जावे,
खाली हाथ ना वापस आवे,
झोली भरती माँ आन,
झोली भरती माँ आन,
मैहर की शारदा भवानी ॥

मूरख तो ज्ञानी बन जाए,
गूंगा पंचम स्वर में गाए,
देती मंगल वरदान,
देती मंगल वरदान,
मैहर की शारदा भवानी ॥

मैं नित ध्यान धरत माँ तेरा,
बेड़ा पार करो माँ मेरा,
‘राजेंद्र’ ठहरा नादान,
राजेन्द्र ठहरा नादान,
मैहर की शारदा भवानी ॥

मोरी मैया महान,
मोरी मईया महान,
मैहर की शारदा भवानी ॥