यहां एक सिक्के से प्रसन्न हो जातीं हैं मां लक्ष्मी, भर देती हैं मुरादों की झोली

अद्भुत है मंदिर निर्माण की प्रक्रिया

मंदिर को लेकर अंग्रेजी शासन के दौरान का उल्‍लेख मिलता है। जानकारी मिलती है कि उस दौरान मुंबई में वर्ली और मालाबार हिल को जोड़ने के लिए दीवार बनाने का कार्य चल रहा था। इस निर्माण कार्य में सैकड़ों मजदूर लगे थे ताकि कहीं भी किसी भी तरह की कोई परेशानी न आए और दीवार का कार्य जल्‍दी से जल्‍दी पूरा कराया जा सके। लेकिन बावजूद इसके दीवार बन ही नहीं पा रही थी। कई बार तो यहां तक हुआ कि दीवार पूरी बनने के बाद ढह जाती। इसे लेकर ब्रिटिश इंजीनियर्स काफी परेशान हो गये। उन्‍हें कोई रास्‍ता ही नहीं सूझ रहा था कि आखिर कैसे इस दीवार का काम पूरा कराया जा सके।

स्‍वयंभू हैं समुद्र किनारे बसी माता लक्ष्‍मी

मुंबई के भूलाभाई देसाई मार्ग पर समुद्र किनारे स्थित माता लक्ष्‍मी मंदिर की प्रतिमा स्‍वयंभू है। कहानी मिलती है कि जब ब्रिटिश इंजीनियर्स काफी परेशान हो गये तो एक दिन उस प्रॉजेक्‍ट के चीफ इंजीनियर को माता लक्ष्‍मी ने सपने में दर्शन दिये। बताया जाता है कि मां ने उन्‍हें सपने में कहा कि वर्ली में समुद्र किनारे उनकी एक मूर्ति है। उसे निकालकर समुद्र के किनारे ही मेरी स्‍थापना करो। मां ने आगे कहा कि यदि वह ऐसा करेंगे तो वर्ली-मालाबार हिल के बीच की दीवार आसानी से खड़ी हो जाएगी।

घर में कछुआ रखने के इन फायदों को जानेंगे तो आज ही घर ले आएंगे

असंमजस में पड़ गया चीफ इंजीनियर

बताया जाता है कि जब चीफ इंजीनियर की नींद खुली तो पहले तो उसे अपने सपने पर विश्‍वास नहीं हुआ। लेकिन जब वह दीवार के बारे में विचार करता तो उसे लगता कि क्‍यों न एक बार वह सपने में बताये गए स्‍थान पर जाकर देख ले। पूरा दिन इसी उधेड़बुन में बीत गया। शाम होते-होते उसने कामगारों को सपने में बताये गए स्‍थान पर जाकर मां की मूर्ति ढूढ़ने को कहा। कहा जाता है कि कुछ ही समय बाद कामगारों को मां की मूर्ति मिल गई। वह उसे लेकर चीफ इंजीनियर के पास पहुंचे। मां की मूर्ति देखते ही वह भाव विभोर हो उठा। इसके बाद उसने मां की प्रतिमा को प्रणाम किया।

हैरानी में पड़ जाएंगे रावण के जीवन से जुड़े इन रहस्‍यों को जानकर?

मां के बताए गये स्‍थान पर हुई प्रतिमा की स्‍थापना

प्रतिमा मिलने के बाद चीफ इंजीनियर ने सपने में मां के द्वारा बताए गये स्‍थान पर मूर्ति की स्‍थापना करवाकर एक छोटा सा मंदिर बनवा दिया। कहा जाता है उसके बाद वर्ली और मालाबार हिल को जोड़ने वाली दीवार आसानी से बन गई। इसके बाद मंदिर को लेकर आस-पास के भक्‍तों में आस्‍था बढ़ती गई। अब देश के कोने-कोने से श्रद्धालु माता लक्ष्‍मी के मंदिर में अर्जी लगाने पहुंचते हैं।

एक चावल के दाने से 10 से अधिक लोगों ने खाना खाया, ऐसे हुआ संभव

मंदिर में स्‍थापित हैं तीन देवियां

चीफ इंजीनियर के मंदिर निर्माण करवाने के बाद साल 1831 में धाकजी दादाजी नामक व्‍यापारी ने मंदिर को विस्‍तार रूप दिया। इस मंदिर में माता महालक्ष्‍मी, देवी महाकाली और देवी महासरस्‍वती की प्रतिमाएं स्‍थापित हैं। खास बात यह है कि मां महालक्ष्‍मी को शेर पर सवार करके महिषासुर का वध करते हुए दिखाया गया है।

लवलाइफ में आ रही परेशानियों को दूर कर सकते हैं ये गिफ्ट्स

रात में होते हैं दर्शन

मंदिर में स्‍थापित तीनों देवियों की प्रतिमाओं के असली स्‍वरूप सोने के मुखौटों से ढंके हुए हैं। वास्‍तविक मूर्ति के दर्शनों के लिए भक्‍तों को रात्रि साढ़े नौ बजे का इंतजार करना होता है। यही वह समय होता है जब प्रतिमाओं के ऊपर से आवरण हटा दिया जाता है। तकरीबन 10 से 15 मिनट तक के लिए प्रतिमाओं पर कोई आवरण नहीं डाला जाता। इस दौरान भक्‍तों का तांता लगा रहता है। हालांकि मंदिर में सुबह 6 बजे मंदिर के खुलने के साथ ही माता का अभिषेक होता है। इसके बाद ही मूर्तियों के ऊपर आवरण चढ़ा देते हैं।

सिक्‍कों से पूरी होती हैं मनौती

महालक्ष्‍मी मंदिर की खास बात यह है कि यहां भक्‍तों की मन्‍नतें महज एक सिक्‍के से ही पूरी हो जाती हैं। मंदिर को लेकर आस्‍था है कि यहां मन्‍नत मांगकर सिक्‍का चिपकाने से जो भी मांगा जाए वह पूरा हो जाता है। हैरान करने वाली बात यह है कि यहां दीवार पर सिक्‍के चिपकाने के लिए किसी तरह के ग्‍लू की जरूरत नहीं होती। सिक्‍के अपने आप ही चिपक जाते हैं।

इन रेखाओं को देखकर पहली ही मुलाकात में जान सकते हैं, कौन है आपकी दोस्‍ती के काबिल