यहां लाल चुनर फैलाकर बैठी हैं संतोषी माता, सिर पर शेषनाग की छाया

माता पर शेषनाग की छाया

राजस्थान के जोधपुर में संतोषी माता का एक प्रसिद्ध मंदिर है जिसके बारे में मान्यता है कि इस मंदिर में माता मूर्ति रूप में साक्षात निवास करती हैं और दर्शन करने आए श्रद्धालुओं की मनोकामना पूरी करती हैं। प्रगट संतोषी माता मंदिर के नाम से विख्यात, इस मंदिर को देखकर ऐसा लगता है जैसे मुख्य गर्भगृह की चट्टानें शेषनाग की भांति माता की मूर्ति पर छाया कर रही हों। यहां माता को लाल सागर वाली मैय्या और संतोषी मैय्या के रूप में लोग पूजते हैं। इस मंदिर को शक्तिपीठ के रूप में भी जाना जाता है।

मंदिर का मनोरम नजारा

मंदिर का मनोरम नजारा

पहाड़ों के बीच लाल सागर नाम का एक सरोवर है। मंदिर के आस-पास काफी हरियाली है जहां नीम, पीपल, वट वृक्ष और अन्य कई भांति-भांति के वृक्ष हैं। इसी पहाड़ी के अंदर ऊपरी भाग में प्राकृतिक मातेश्वरी और सिंह का पदचिह्न बना हुआ है। मन्दिर के पास ही एक अमृत कुण्ड है, जिसके ऊपर कई वर्षों से एक ही आकार में हरा भरा वट वृक्ष है। इसके पास से झरना बहता है। मंदिर के आस-पास का यह दृश्य अत्यंत मनोरम है जो श्रद्धालुओं को आनंद विभोर कर देता है।

संतोषी माता करती हैं मुरादें पूरी, यह उपाय है जरूरी

भक्तों को कभी खाली हाथ नहीं लौटाती

भक्तों को कभी खाली हाथ नहीं लौटाती

जोधपुर के मंडोर रोड कृषि मंडी के पीछे स्थित इस मंदिर के आसपास लाल रंग की चट्टानें हैं जिन पर सूर्य की किरणें पड़ने से पूरा क्षेत्र लाल रंग की आभा से ऐसे लगता है जैसे माता चुनर फैलाकर इस क्षेत्र में बैठी हों। विस्तृत क्षेत्र में फैले इस मंदिर में शारदीय नवरात्र के दौरान भक्तों की कतार लगी रहती है। मंदिर में अखंड ज्योति प्रज्जवलित रहती है और हवन और कीर्तन चलता रहता है। राजस्थान सहित आसपास के राज्यों जैसे दिल्ली, हरियाणा, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, यूपी और गुजरात तक से श्रद्धालु मंदिर में माता के दर्शन के लिए और अपनी मनोकामना लिए आते हैं। कहते हैं माता अपने भक्तों को कभी खाली हाथ नहीं लौटाती हैं।

करवा चौथ पर कई साल बाद ऐसा संयोग, ध्यान रखें इन बातों का

नि:शुल्क ठहरने की भी व्यवस्था

नि:शुल्क ठहरने की भी व्यवस्था

सर्दियों में मंदिर सुबह 7 बजे से रात 8 बजे तक खुला रहता है जबकि गर्मियों में सुबह 6 बजे से रात को 9 बजे तक खुला रहता है। मंदिर के व्यवस्थापक जगदीश सांखला ने बताया कि मंदिर में दूर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए मंदिर परिसर में धर्मशाला है जहां केवल परिवार सहित आने वाले भक्तों को ठहरने की नि:शुल्क सुविधा मिलती है। उन्होंने बताया कि मंदिर विकास के लिए किसी तरह का कोई चंदा नहीं लिया जाता है और ना ही माता की चौकी लगाई जाती है।

कैसे पहुंचें माता के दर

कैसे पहुंचें माता के दर

यदि आप बस से मंदिर पहुंचना चाहते हैं तो दिल्ली से जोधपुर की बस पकड़ सकते हैं और बस स्टैंड से मंदिर के लिए आपको ऑटो और टैक्सी भी मिल जाती हैं। ट्रेन के लिए सबसे नजदीकी स्टेशन मंडोर है जहां से आप ऑटो ले सकते हैं।