राइटर्स बिल्डिंग में ऑपरेशन फ्रीडम के तहत इन तीन क्रांतिकारियों ने ऐसे लिया बदला

संकलन: हरिप्रसाद राय
अंग्रेजों के जमाने में कलकत्ता के डलहौजी स्क्वायर स्थित राइटर्स बिल्डिंग प्रशासनिक और व्यावसायिक गतिविधियों का सबसे बड़ा केंद्र था। बिल्डिंग में भारतीयों का आना-जाना ना के बराबर था। इसी बिल्डिंग में कर्नल एनएस सिंपसन नाम का एक जेल अधीक्षक बैठता था, जो बेहद क्रूर था। अंगरक्षकों से घिरे होने के चलते क्रांतिकारी उससे बदला नहीं ले पा रहे थे।

सप्ताह के व्रत त्योहार: जानिए दुर्गाष्टमी से लेकर रवि प्रदोष व्रत तक का महत्व

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की बंगाल वालंटियर्स के क्रांतिकारियों ने ऑपरेशन फ्रीडम के तहत उन पुलिस अधिकारियों की सजा तय कर दी थी, जो कैदियों के साथ बर्बरतापूर्ण व्यवहार करते थे। वे ढाका में इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस लो मैन को निपटा चुके थे। अब बारी थी सिंपसन की। आठ दिसंबर 1930 की बात है। बंगाल वालंटियर्स के तीन क्रांतिकारियों ने यूरोपीय वेशभूषा धारण की और सिंपसन से मिलने के बहाने राइटर्स बिल्डिंग में घुस गए। दूसरी मंजिल पर सिंपसन मिला तो तीनों ने बिना कुछ बोले उसके सिर में ताबड़तोड़ गोलियां दाग दीं।

AC, कूलर, फ्रिज व टीवी को वास्तु के हिसाब से घर में कैसे रखें, जानें

सिंपसन तो वहीं ढेर हो गया लेकिन पुलिस ने पोजिशन ले ली। अब तीनों के सामने बच निकलने का कोई रास्ता नहीं रहा। इन तीन जांबाजों में एक का नाम बादल गुप्ता, दूसरे का नाम बेनाय बसु और तीसरे का नाम दिनेश गुप्ता था। बादल ने पुलिस के हाथ लगने से सायनाइड की गोली खाना बेहतर समझा। बेनाय बसु और दिनेश गुप्ता ने गिरफ्तारी से बचने के लिए खुद को गोली मारी। बेनाय बसु का कलकत्ता के एक अस्पताल में हफ्ते भर में निधन हो गया, लेकिन दिनेश गुप्ता बच गए। उन्हें सात जुलाई 1930 को अलीपुर जेल में फांसी पर लटका दिया गया। आजादी के बाद लंबे समय तक यह राइटर्स बिल्डिंग मुख्यमंत्री आवास बनी रही। डलहौजी स्क्वायर का नाम बदलकर बीडीएस बाग कर दिया गया। आज भी इन तीनों की प्रतिमा राइटर्स बिल्डिंग के सामने पूरे गर्व से खड़ी है।