राम जी को दिल में बसा कर तो देखो: भजन (Ram Ji Ko Dil Mein Basa kar To Dekho)

राम जी को दिल में बसा कर तो देखो,
एक बार अयोध्या धाम आकर तो देखो,
जय सीताराम जय जय सीताराम,
जय सीताराम जय जय सीताराम
राम जी को दिल में बसा कर तो देखो,
एक बार  अयोध्या धाम आकर तो देखो ॥शोभा निराली बजरंगबली की,
लहरें है झंडा हनुमतगढ़ी की,
श्रद्धा से मन को लगा कर तो देखो,
एक बार अयोध्या धाम आकर तो देखो
जय सीताराम जय जय सीताराम,
जय सीताराम जय जय सीताराम,
राम जी को दिल में बसा कर तो देखो,
एक बार  अयोध्या धाम आकर तो देखो ॥

राम जी की महिमा जग में निराली,
जाए ना दर से कोई भी खाली,
प्रभु के शरण में आकर तो देखो,
एक बार अयोध्या धाम आकर तो देखो,
जय सीताराम जय जय सीताराम,
जय सीताराम जय जय सीताराम,
राम जी को दिल में बसा कर तो देखो,
एक बार  अयोध्या धाम आकर तो देखो ॥
BhaktiBharat Lyrics

जय सीताराम जय जय सीताराम
जय सीताराम जय जय सीताराम ॥