रेलवे नहीं बेचेगा प्लैटफॉर्म टिकट

इलाहाबाद।। महाकुंभ मेले में श्रद्धालुओं की उमड़ती हुई भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने फैसला किया है कि इलाहाबाद स्टेशन और नैनी जंक्शन पर प्रमुख स्नान वाले दिनों पर प्लैटफॉर्म टिकट नहीं बेची जाएगी।

इसी के तहत 27 और 28 जनवरी को पौष पूर्णिमा के स्नान के वक्त इलाहाबाद रेलवे स्टेशन और नैनी जंक्शन पर प्लैटफॉर्म टिकटें उपलब्ध नहीं करवाई जाएंगी।

ठीक इसी तरह 10 से 12 फरवरी यानी मौनी अमावस्या के आसपास भी प्लैटफॉर्म टिकटों की बिक्री रोक दी जाएगी। बसंत पंचमी के स्नान के दौरान 15-16 फरवरी को और माघी पूर्णिमा के स्नान के दिन 25-26 फरवरी को प्लैटफॉर्म टिकटें नहीं बेची जाएंगी।

महाशिवरात्रि को इस महाकुंभ पर्व का आखिरी स्नान होगा। इसलिए 10 मार्च और 11 मार्च को भी प्लैटफॉर्म पर सिवाय यात्रियों के और लोग नहीं जा सकेंगे।