कैक्टस को करें अवॉयड
अगर आपके और आपके पाटर्नर के बीच वजह-बेवजह ही झगड़े हो जाते हों। या फिर आपको लगता हो कि आपके बीच प्यार ही नहीं बचा। बस हमेशा झगड़े होते रहते हैं। तो ऐसे में ध्यान दें कि अपने आसपास या घर में कभी भी कांटो वाले पेड़ न लगाएं। वास्तु के मुताबिक कैक्टस या फिर जिन पेड़ों में भी थोड़े-बहुत कांटे होते हैं। उन्हें घर पर या फिर कमरों के आसपास न रखें।
वैवाहिक जीवन में आ रही हों परेशानियां तो वास्तु के इन टिप्स को जरूर आजमाएं
बटरफ्लाई लगाएं
यदि आपके और उनके बीच अक्सर ही झगड़े होते हैं तो बटरफ्लाई आपके जीवन में खुशियों के रंग बिखेर सकती है। वास्तु के अनुसार बेडरूम में बटरफ्लाई जरूर लगाएं। ये प्रेम का प्रतीक होती है। साथ ही इसे लगाने से जीवन में प्यार ही प्यार बरसता है। इसके अलावा अगर आपके और आपके पाटर्नर के बीच किसी तरह का कोई विवाद है भी तो वह भी खत्म होने लगता है।
बेतरतीबी को करें अवॉयड
अगर आप घर में चीजों को यहां-वहां फेंकने में माहिर हैं। यानी कि आप बेतरतीब जिंदगी जीते हैं तो ऐसा करने से बचें। वास्तु के मुताबिक ऐसा करने से जीवन में हर तरफ से परेशानियां ही परेशानियां आती हैं। दांपत्य जीवन में और लव लाइफ में आए दिन झगड़े होते हैं। ऐसे में जरूरी है कि चीजों को करीने से रखना सीखें। यह आपकी जिंदगी में भी प्यार बरसाएगा।
देर रात करते हैं ऐसे काम, जानें कितने हैं इसके नुकसान
ये पक्षी लाएंगे प्रेम
अगर रिश्तों में प्यार कम लगने लगे या फिर झगड़े अधिक होने लगें तो अपने बेडरूम में या घर में प्रेम के प्रतीक स्वरूप पंक्षियों को रखें। इन्हें रखने से आपके जीवन में भी प्यार ही प्यार होगा। वास्तु के अनुसार घर में लव बर्ड और मैंडरेन डक की छोटी-छोटी मूर्तियां रखें। इसके अलावा लाफिंग बुद्धा भी रखें। इससे लव लाइफ में सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है।
कहीं आपके शुभ कार्यों में तो नहीं आ रही बाधा, जानें कौन सा दिन किस कार्य के लिए शुभ
सीप और शंख बढ़ाएंगे प्यार
वास्तु के अनुसार घर में सीप और शंख रखने से पति-पत्नी और प्रेमी-प्रेमिका के बीच प्यार गहराता है। साथ ही नकारात्मक ऊर्जा का भी नाश होता है। मान्यता है कि शंख में जल भरकर उसका सेवन करने से मन भी शांत और प्रसन्न रहता है। साथ ही एक-दूसरे के प्रति प्रेम और समझदारी की भावना का भी विकास होता है।
रत्नों में छिपा है बीमारियों से मुक्ति का रहस्य, जानें कौन सा रत्न किस बीमारी में है फायेदमंद