वास्तु और रोगः शयनकक्ष में इसे पीने से हो सकते हैं बीमार

बेडरूम में ना करें

वास्तु शास्त्र के अनुसार, बेडरूम में कभी भी मदिरापान नहीं करना चाहिए अन्यथा रोगी होने तथा डरावने सपनों का आने का भय होता है। साथ ही कंटीले पौधे घर में नहीं लगाने चाहिए।

खाना खाते समय याद रखें ये बातें, धन के साथ बढ़ेगी आयु

पूरे घर के विषाणु हो जाते हैं नष्ट

पूरे घर के विषाणु हो जाते हैं नष्ट

वास्तु के अनुसार, सुबह उठकर पूर्व दिशा की सारी खिड़कियां खोल देनी चाहिए। उगते सूरज की किरणें स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभदायक होती हैं। इससे पूरे घर के बैक्टीरिया एवं विषाणु नष्ट हो जाते हैं।

त्वचा को हो सकता है नुकसान

त्वचा को हो सकता है नुकसान

दोपहर बाद सूर्य की अल्ट्रावॉयलेट किरणों से निकलने वाली ऊर्जा तरंगें सेहत के लिए बहुत नुकसानदेह होती हैं। इनसे बचने के लिए सुबह 11 बजे के बाद घर की दक्षिण दिशा स्थित खिड़कियों और दरवाजों पर भारी पर्दे डालकर रखना चाहिए क्योंकि ये किरणें त्वचा एवं कोशिकाओं को नुकासान पहुंचा सकती हैं।

नाखूनों पर ये उभार बताते हैं कौन से रोग के घेरे में हैं आप? जानना जरूरी

गर्भाशय संबंधी हो सकती है समस्या

गर्भाशय संबंधी हो सकती है समस्या

गर्भवती स्त्रियों को दक्षिण-पश्चिम दिशा स्थित कमरे का इस्तेमाल करना चाहिए। ऐसी अवस्था में पूर्वोत्तर दिशा या ईशान कोण में बेडरूम नहीं रखना चाहिए। इसके कारण गर्भाशय संबंधी समस्याएं हो सकती हैं।

यह रहने से बढ़ जाता है बीपी

यह रहने से बढ़ जाता है बीपी

वास्तु शास्त्र के अनुसार, हाई ब्लडप्रेशर के मरीजों को दक्षिण-पूर्व में बेडरूम नहीं जाना चाहिए। यह दिशा अग्नि से प्रभावित होती है और यहां रहने से ब्लडप्रेशर बढ़ जाता है।

आर्थिक संपन्नता दिलाने वाले ज्योतिषशास्त्र के आसान उपाय

तन-मन रहता है स्वास्थ्य

तन-मन रहता है स्वास्थ्य

परिवार के बुजुर्ग सदस्यों को हमेशा नैर्ऋत्य कोण अर्थात दक्षिण-पश्चिम दिशा में स्थित कमरे में रहना चाहिए। यहां रहने से उनका तन-मन स्वस्थ रहता है। साथ ही रात में झूठे बर्तन नहीं रखना चाहिए।

बिना तोड़-फोड़ इन उपायों से आप भी कर सकते हैं घर का वास्तुदोष दूर

इस तरह ना हो किचन

इस तरह ना हो किचन

किचन में अपने कुकिंग रेंज अथवा गैस स्टोव को इस प्रकार व्यवस्थित करें कि खाना बनाते वक्त आपका मुख पूर्व दिशा की ओर रहे। यदि खाना बनाते समय गृहिणी का मुख उत्तर दिशा में हो तो वह सर्वाइकल स्पॉन्डिलाइटिस और थायरॉइड से प्रभावित हो सकती है। दक्षिण दिशा की ओर मुख करके भोजन बनाने से बचें। गृहिणी के शारीरिक-मानसिक स्वास्थ्य पर इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। इसी तरह पश्चिम दिशा में मुख करके खाना बनाने से आंख, नाक, कान एवं गले से संबंधित समस्याएं हो सकती हैं।