वास्तु के ये 8 उपाय, गरीब को भी बना सकते हैं अमीर

इन सिक्कों को माना जाता है फलदायी

अपने अलमारी और तिजोरी में जहां कहीं भी आप पैसा, गहने या महंगे सामान रखते हों वहां पर तांबे के तीन सिक्कों को रखना चाहिए। दिवाली, होली, शिवरात्रि की रात में इन सिक्कों की पूजा करके रखना अधिक शुभ फलदायी माना गया है।

वास्तु और रोगः शयनकक्ष में इसे पीने से हो सकते हैं बीमार

मन को संयमित रखता है यंत्र

मन को संयमित रखता है यंत्र

घर के मंदिर या पूजा स्थान में शुभ मुहूर्त में श्रीयंत्र की स्थापना करें। ड्राइंग रूम में क्रिस्टल बॉल या स्फटिक बॉल इस प्रकार रखें कि बैठते समय वह आपके सामने हो। इन्हें आप अपने वर्क प्लेस पर भी रख सकते हैं। यह मन को संयमित करता है और एकाग्रता को बढ़ता है। पढ़ते समय बच्चे का मन भटकता हो तो उनके स्टडी टेबल पर इन्हें रख सकते हैं।

बिना तोड़-फोड़ इन उपायों से आप भी कर सकते हैं घर का वास्तुदोष दूर

इस दिशा में घोड़े की तस्वीर होती है शुभ

इस दिशा में घोड़े की तस्वीर होती है शुभ

घर में दो देवी-देवाताओं की तस्वीरें या मूर्तियां आमने-सामने नहीं लगानी चाहिए। यह वास्तु दोष घर में कलह और विभिन्न तरह की परेशानियों को जन्म देता है। समृद्धि के लिए घर के दक्षिण दिशा में घोड़े की तस्वीर लगाना शुभ माना गया है।

तरक्की और धन समृद्धि के लिए वास्तु शास्त्र के 9 बेहद शानदार उपाय

घर में इस तरह बढ़ती है समृद्धि

घर में इस तरह बढ़ती है समृद्धि

अपने पूजा घर में स्फटिक के शिवलिंग की स्थापना करें और नियमित इनकी पूजा करें। वास्तु विज्ञान के अनुसार यह घर में मौजूद तमाम नकारात्मक प्रभावों को सोख लेता है। स्फटिक शिवलिंग को समृद्धि कारक कहा गया है।

इस तरह रखें झाड़ू

इस तरह रखें झाड़ू

घर में झाड़ू को ऐसे स्थान पर रखें जहां किसी की नजर ना जाए। झाड़ू के ऊपर कोई वजनदार चीजें नहीं रखें और इसे पटक कर भी नहीं रखना चाहिए। झाड़ू को वास्तुशास्त्र में बहुत महत्व दिया गया है। इसे नकारात्मक ऊर्जा को दूर करके सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाने वाला माना गया है।

वास्तु के अनुसार घर में इस तरह लगाएं दर्पण, जल्दी बढ़ेगा आपका धन

इस तरह होता है धन का नाश

इस तरह होता है धन का नाश

सूर्योदय से पूर्व बिस्तर छोड़ देना चाहिए। सूर्योदय के बाद तक सोते रहना वास्तु दोष उत्पन्न करता है जो रोग को बढ़ाता है और धन का नाश करता है।

इस तरह सुख-शांति में होती है वृद्धि

इस तरह सुख-शांति में होती है वृद्धि

घर के मुख्य द्वार पर ओम की आकृति लगाएं। वास्तु विज्ञान में इसे बहुत ही शुभ माना गया है। इससे घर में किसी तरह की नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश नहीं होता है। इन्हें नियमित धूप-दीप दिखाने से धन, संपत्ति और सुख-शांति में वृद्धि होती है।

आर्थिक संपन्नता दिलाने वाले ज्योतिषशास्त्र के आसान उपाय

इस दिशा में रखें भारी सामान

इस दिशा में रखें भारी सामान

घर के दक्षिण पश्चिम दिशा यानी नैऋत्य कोण को ऊंचा रखें और इससे भाग्य बलवान होगा और धन संपत्ति में वृद्धि होगी। इस दिशा में अलमारी और भारी सामान रखना शुभ माना गया है।