वास्तु एक प्राचीन विज्ञान है, जिसके अन्तर्गत किसी भी भूमि पर कुछ सहज सिद्धांतों का आधार लेकर भवन निर्माण किया जाता है। इस वस्तुपरक निर्माण से वहां के रहने वालों के स्वास्थ्य एवं समृद्धि में पर्याप्त वृद्धि होती देखी गई है। जमीन खरीदने से पहले इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि जो जमीन आप लेने जा रहे हैं, उसका उद्देश्य क्या है, क्या वह जमीन आप निवास हेतु मकान बनवाने के लिए ले रहे हैं या फिर आप उस भूमि को व्यापारिक दृष्टिकोण से खरीदना चाहते हैं। अगर व्यवसाय के लिए सिंहमुखी प्लॉट और निवास के लिए गोमुखी प्लॉट आप लेते हैं तो वास्तु द्वारा लक्ष्मी प्रवेश की संभावनाएं आपके घर-व्यापार में प्रबल रहती हैं। गोमुखी और सिंहमुखी भूखंड में अंतर क्या है, आइए जानने की कोशिश करते हैं।
गोमुखी भूखण्ड – (निवास के लिए शुभ लेकिन व्यापार के लिए अशुभ) – जो भूमि सामने (आगे) से कम व पीछे से अधिक हो, ऐसी भूमि गोमुखी कहलाती है। गोमुखी जमीन पर रहना (निवास करना) लाभप्रद रहता है परन्तु व्यवसायिक कार्य के लिए गोमुखी भूखण्ड अच्छा नहीं माना जाता है। अतः व्यापार करने के लिए कभी भी गोमुखी जमीन पर दुकान नहीं बनवाना चाहिए क्योंकि गाय (गौ) घर के लिए शुभ जीव होती है अतः निवास के लिए ऐसी जमीन बेहद शुभ साबित होती है, जबकि उस भूखण्ड पर व्यवसाय करने पर अक्सर संघर्षमय व्यापार चलता है। अक्सर कई व्यापारियों का व्यापार गोमुखी जमीन पर बन्द होने के करीब देखा गया है।
सिंह मुखी भूखण्ड – (सिंह मुखी प्लाट पर व्यापार करने से व्यापार में उन्नति होती है।) – जो भूमि सामने (आगे) से अधिक चौड़ी व पीछे से कम चौड़ी हो उसे सिंह मुखी कहते हैं। कुछ भूमि रहने योग्य होती है तो कुछ भूमि उद्योग के लिए अति उत्तम होती है। वास्तु शास्त्र के अनुसार सिंह मुखी भूखण्ड व्यापारिक दृष्टि से उपयोग के लिए अति शुभ रहता है। अगर सिंह मुखी दुकान वास्तु के अनुसार व्यवस्थित हो तो ऐसी दुकानों को सोना उगलते हुए देखा गया है, क्योंकि सिंह स्वतंत्र विचरण करने वाला आक्रामक जानवर है अतः ऐसी भूमि पर व्यापार भी स्वतंत्र रूप से विचरण करता है और आगे बढ़ता है, दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की होती है। सिंहमुखी भूखंड में निवास स्थल कभी नहीं बनवाना चाहिए।
सिंहमुखी भवन में जो जावै।
तन धन अपार सकल नसावै।।
अर्थात् सिंहमुखी भवन में जो निवास करता है, उसके शरीर और धन दोनों का नाश होता है, ऐसा विद्वानों का मत है। सिंहमुखी और गोमुखी भूखण्ड की जानकारी के बाद वास्तुशास्त्र के अन्य सिद्धांतों के द्वारा यह जानना चाहिए कि जो भूमि आप लेने जा रहे हैं कि वह आपके लिए कितनी फलदायी है। जिस भूमि पर आप मकान अथवा दुकान कार्यालय बनवा रहे हैं, तो उनकी आयु वास्तुशास्त्र के अनुसार कितनी होगी, यह जानना भी आवश्यक है।
ज्योतिषाचार्य गुंजन वार्ष्णेय, प्रयागराज