शादी ब्याह और खुशियों के मौके पर अक्सर लोग इस कदर उत्साहित हो जाते हैं कि कई बार कुछ ऐसा कर बैठते हैं जो ना उनके लिए सही होता है और ना उनके परिवार के लिए। पांडवों ने हस्तिनापुर में आनंद उत्सव मनाने के लिए जुआ खेला, परिणाम सबकुछ गंवाना पड़ा। यह कहानी भी कुछ ऐसी ही है जहां शादी के मौके पर जुआ खेलना पड़ा दो परिवार को भारी।
यह कहानी भी द्वापर युग की है। भगवान श्रीकृष्ण के पौत्र अनिरुद्ध का विवाह रुक्मी की पोती रोचना से होने जा रहा था। भोजकट नामक स्थान परिवार के सभी लोग उपस्थित थे। पौत्र के विवाह के अवसर पर भगवान श्रीकृष्ण, बलरामजी, देवी रुक्मिणीजी, साम्ब एवं द्वारिकावासी आनंद विभोर हो रहे थे।
जुए के बहाने बदला
ऐसे समय में रुक्मी जो देवी रुक्मिणी के विवाह के समय से ही कृष्ण और बलराम से बदला लेना चाहते थे इन्होंने कुछ मित्र राजाओं के कहने पर बलरामजी को चौसर जो एक प्रकार का जुआ था खेलने के लिए आमंत्रित किया। बलरामजी चौसर खेलना अच्छे से नहीं जानते थे लेकिन इस खेल में इनकी रुचि बहुत थी सो चौसर खेलने पहुंच गए।
तुलसी का ऐसे सेवन करना हो सकता है है हानिकारक, जान लीजिए जरूरी बातें
पोते की शादी में जुआ खेलने का हुआ यह अंजाम
रुक्मी ने इन्हें कुछ चालों में ही पराजित कर दिया। बलरामजी इससे दुखी हुए लेकिन जब रुक्मी ने खेल में पराजित होने पर बलरामजी का अपमान करना शुरू कर दिया तो यह क्रोध में उबल उठे और मुद्गल उठाकर रुक्मी पर प्रहार कर दिया। खुशियों का माहौल भगवान श्रीकृष्ण के साले की हत्या के कारण मातम में बदल गया।
ऐसे में भगवान श्रीकृष्ण ने स्थिति को किसी तरह से संभाला लेकिन यह भी संदेश दिया कि कभी भी कोई उत्सव या आनंद का अवसर हो तब किसी तरह का नशा, व्यसन से दूर रहना चाहिए जिससे खुशियों का माहौल मातम में ना बदल जाए।
जीवनरेखा की शुरुआत बताती है आपके जीवन का यह राज