तीनों लोकों में चर्चित था महादेव का विचित्र रूप
बिखरी हुई जटाएं, गले में मुंड माला और पूरे शरीर पर श्मशान की भस्म लगाए, भगवान शिव का विचित्र रूप सभी देवी-देवताओं, गंर्धवों और तीनों लोक के बीच चर्चा का विषय बना रहता था। समस्त प्राणियों के बीच अक्सर इस बात पर बहस होती थी कि आखिर तीनों लोकों के स्वामी देवआदि देव महादेव ऐसा रूप क्यों धारण किए हुए हैं। यहां तक कि उनके पुत्र और माता पार्वती भी उनके इस रूप का रहस्य समझ नहीं पाते थे।
अपनी कुंडली से जानिए कब होगा आपका अपना घर
पुत्र गणेश ने जब पिता से किया यह प्रश्न ?
पौराणिक कथाओं में बताया गया है कि एक बार गणेशजी ने अपने पिता भगवान शिवजी से कहा, पिताजी, आप यह चिता भस्म लगाकर, मुण्डमाला धारण कर अच्छे नहीं लगते, मेरी माता गौरी अपूर्व सुंदरी और आप उनके साथ इस भयंकर रूप में जंचते नहीं हैं।
पिताजी आप एक बार कृपा करके अपने सुंदर रूप में माता के सम्मुख आएं, जिससे हम आपका असली स्वरूप देख सकें।
गुरु की घर वापसी, इन 6 राशियों के लिए शानदार
शिवजी मान गए पुत्र की बात
भगवान शिवजी ने गणेशजी की बात मान ली। कुछ समय बाद जब शिवजी स्नान करके लौटे तो उनके शरीर पर भस्म नहीं थी। बिखरी जटाएं संवरी हुई, मुण्डमाला उतरी हुई थी। सभी देवता, यक्ष, गंधर्व, शिवगण उन्हें अपलक देखते रह गये, वो ऐसा रूप था कि मोहिनी अवतार रूप भी फीका पड़ जाए।
कामदेव को भी होने लगी जलन
भगवान शिव ने अपना यह रूप कभी प्रकट नहीं किया था। शिवजी का ऐसा अतुलनीय रूप कि छवि के दर्शन करके कामदेव को भी जलन होने लगी थी। गणेशजी अपने पिता की इस मनमोहक छवि को देखकर स्तब्ध रह गए, तुरन्त अपने पिता के चरण स्पर्श किए और शिवजी ने अपने पुत्र का आलिंगन कर लिया।
कहीं आपके घर में भी मौजूद तो नहीं हैं बुरी शक्तियां, मिलते हैं ये 7 संकेत
गणेशजी की आंखें क्यों भर आईं?
गणेश की आंखों से अश्रुधारा प्रवाहित होने लगी और मस्तक झुकाकर गणेश जी बोले –
मुझे क्षमा करें पिताजी, परन्तु अब आप अपने पूर्व स्वरूप को धारण कर लीजिए। भगवान शिव ने पूछा- क्यों पुत्र अभी तो तुमने ही मुझे इस रूप में देखने की इच्छा प्रकट की थी, अब पुनः पूर्व स्वरूप में आने की बात क्यों? गणेशजी ने मस्तक झुकाए हुए ही कहा- क्षमा करें पिताश्री मेरी माता से सुंदर कोई और दिखे मैं ऐसा कदापि नहीं चाहता। पुत्र गणेश की यह बात सुनकर शिवजी मुस्कुराते हुए अपने पुराने स्वरूप में लौट आए।