श्रीकृष्ण ने युधिष्ठिर को इस तरह बताया सही तीर्थयात्रा का महत्व

महाभारत का युद्ध समाप्त हो चुका था। धर्मराज युधिष्ठिर ने तीर्थयात्रा करने का निश्चय किया। साथ में चारों भाई अर्जुन, भीम, नकुल, सहदेव समेत द्रौपदी भी थीं। तीर्थयात्रा के लिए प्रस्थान करने से पूर्व वे भगवान श्रीकृष्ण के पास गए और उनसे साथ चलने का आग्रह किया। श्रीकृष्ण ने अपनी विवशता जताते हुए तीर्थयात्रा में साथ न जा सकने की बात कही। सुखद यात्रा की कामना करते हुए उन्होंने अपना कमंडल युधिष्ठिर को सौंपते हुए कहा, ‘बड़े भैया! जहां-जहां तीर्थस्थानों में नदियों और सरोवरों में स्नान करने का आपको अवसर मिले, वहां-वहां इस कमंडल को भी उनमें अवश्य ही डुबा लीजिएगा।’

युधिष्ठिर कमंडल लेकर सपरिवार तीर्थयात्रा को चल पड़े। श्रीकृष्ण के आदेश का उन्होंने पूरी तीर्थयात्रा में ध्यान रखा। काफी दिनों के बाद युधिष्ठिर सपरिवार वापस लौटे। उन्होंने श्रीकृष्ण को उनका कमंडल देते हुए कहा, ‘आपकी आज्ञा के अनुसार जहां-जहां मैंने स्नान किया, वहां-वहां इसे भी पानी में डुबाया है।’ यही तो मैं चाहता था, इतना कहकर श्रीकृष्ण ने उस कमंडल को जमीन पर जोर से पटक दिया। उसके टुकड़े-टुकड़े हो गए। प्रसाद रूप में एक-एक टुकड़ा वहां उपस्थित सभी लोगों में वितरित कर दिया। जिसने भी यह प्रसाद चखा, उसका मुंह खराब हो गया। लोगों को थूकते और मुंह बनाते देखकर श्रीकृष्ण ने धर्मराज से पूछा, ‘यह कमंडल इतने तीर्थों में घूमकर आ रहा है और अनेक स्थानों पर इसने स्नान भी किया है, फिर भी इसका कड़वापन दूर क्यों नहीं हुआ?’

युधिष्ठिर आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहने लगे, ‘आप भी कैसी अजीब बात करते हैं श्रीकृष्ण, कहीं धोने मात्र से कमंडल का कड़वापन निकल सकता है?’ अपनी स्वयं की पहेली सुलझाते श्रीकृष्ण कहने लगे, ‘यदि ऐसा है तो तीर्थस्नान का बाह्योपचार मात्र करने से अंतःकरण का परिष्कार, धुलाई-मार्जन कैसे हो सकता है?’ अब धर्मराज भलीभांति समझ चुके थे कि मन की पवित्रता के लिए अंतर्मुखी होकर अपने मन का अध्ययन करना ही सही तीर्थयात्रा है।– संकलन : मुकेश ऋषि