श्रीलंका के इस स्‍थान पर है रावण का महल, यहां आज भी रखा है लंकेश का शव !

रावण की बुराइयां, अहंकार और उसके ज्ञान के बारे में आपने काफी कुछ सुना होगा। लेकिन, क्या रावण के महल के बारे में जानते हैं? आपको पता है कि रावण का महल कहां और कैसा है? इस महल को देखने के बाद आप भी सोच में पड़ जाएंगे कि क्या यही सोने से बनी लंका की तस्वीर है। कहा जाता है कि आज भी रावण का शव यहां दफन है।

चट्टान पर है यह महल

कहते हैं आज श्रीलंका में जो सिगिरिया नाम की जगह है, वहां कभी रावण का महल हुआ करता था। तस्वीरों में देख सकते हैं रावण का महल जिस चट्टान पर हुआ करता था, वह कितनी अनोखी जगह पर है।

कुबेर ने बनाया था रावण का महल

मान्यता है रावण का साम्राज्य मध्य श्रीलंका में, बदुल्ला, अनुराधापुरा, केंडी, पोलोन्नुरुवा और नुवारा एलिया जैसी जगहों तक फैला हुआ था। कहते हैं, इस महल को कुबेर ने बनाया था।

सीता माता को रखा गया था यहां

सिगरिया रॉक चट्टान चोटी पर एक प्राचीन महल है का अवशेष है, जो किलेबंदी सीढ़ीदार बगीचे, तालाब, नहर, फव्वारों से घिरा है। कहते हैं यहां रावण ने कुछ दिन के लिए माता सीता को रखा था। फिर उन्हें दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया।

महल में था पानी का खास सिस्टम

महल की खास बात है यह है कि यह काफी ऊंचाई पर है, इसके बाबजूद भी यहां पानी का सिस्टम काफी खास तरीके से तैयार किया गया है। यही नहीं, यहां रानियों के लिए बाग भी बने हुए थे।

महल तक जाने के लिए होती थी लिफ्ट

महल के लिए कहते हैं यहां करीबन 1000 सीढ़ियां के साथ रावण और उसके करीबियों तक टॉप पर जाने के लिए लिफ्ट हुआ करती थी।

यहां रावण का शव होने का दावा

स्थानीय मीडिया के अनुसार, रगैला के जंगलों में करीबन 8 हजार फुट की ऊंचाई पर रावण का शव रखा है। लोगों का कहना है कि रावण के शव को ममी के रूप में रखा गया है। शव पर एक अनोखा लेप लगाया गया है, जिससे शव कभी खराब ना हो। हालांकि, इस बात का अभी कोई ठोस सबूत नहीं है।