संत कबीर की इन बातों का रखेंगे ध्यान तो गृहस्थ जीवन में कभी नहीं होगी तकरार

संकलन: ललित गर्ग
एक युवक कबीर के पास मार्गदर्शन लेने पहुंचा। कबीर ने उसकी बात ध्यान से सुनी और उसे बैठने के लिए कहा। कुछ समय बाद कबीर ने पत्नी को दीया जलाकर लाने के लिए कहा। दोपहर का समय था। कबीर की कुटिया में उस समय भरपूर उजाला था। ऐसे में दीया जलाना बहुत ही अटपटा लग रहा था। लेकिन कबीर की पत्नी बिना किसी प्रतिक्रिया के दीया जलाकर ले आई। थोड़ी देर बाद कबीर की पत्नी दो प्यालों में दूध लेकर आईं। कबीर और उस युवक ने दूध पीना शुरू कर दिया।

शुक्र के तुला राशि में गोचर से इन राशियों को मिलेगा धन लाभ और भौतिक सुख

कबीर की पत्नी ने पूछा, ‘दूध मीठा हो गया या और चीनी लाऊं?’ तब तक युवक थोड़ा दूध पी चुका था। दूध खारा था। शायद उसमें चीनी के बदले नमक डाला हुआ था। लेकिन कबीर बोले, ‘दूध पूरा मीठा है। तुम अब जा सकती हो।’ युवक समझ नहीं पा रहा था कि खारे दूध को मीठा बताने का क्या औचित्य हो सकता है? वह सोचने लगा कि कबीर मुझे क्या बताना चाहते हैं। युवक इसी उधेड़बुन में था कि कबीर बोले, ‘तुम सहिष्णुता की भावना के साथ नए जीवन में प्रवेश करोगे तो तुम्हें कभी दुख नहीं होगा। तुमने देखा, हम दोनों एक-दूसरे को कितनी शांति से सह लेते हैं। मैंने दिन में दीया मंगवाया। मेरी पत्नी इतना तो समझती है कि दिन में प्रकाश की जरूरत नहीं होती। फिर भी उसने इसे सहज भाव से लिया। इसी प्रकार मैंने भी उसे सहने का प्रयास किया। तुमने दूध पीया, वह खारा था। मेरे प्याले में भी वही दूध था। मैंने उसे कुछ नहीं कहा। अब कुछ कहकर उसका दिल क्यों दुखाऊं?’

शुक्र का तुला राशि में संचार, जानें कैसा रहेगा सभी राशियों प्रभाव

कबीर ने युवक को समझाया कि जो लोग हमारी तरह एक-दूसरे को सहने का अभ्यास कर लेते हैं, वे कभी दुखी नहीं हो सकते। उनके परिवार में कभी तूफान नहीं आ सकता। युवक को जीवन दिशा मिल गई। वह कृतज्ञता से भरकर वहां से चला गया।