सच्चे गुरु में होती है यह पहचान, जानिए किन बातों का होना जरूरी

एक बार संत तुकाराम महाराष्ट्र के श्रीरामनगर पहुंचे। वहां उनसे मिलने एक युवक आया और बोला, ‘मैं किसी सच्चे गुरु की तलाश में हूं।’ यह सुनकर संत तुकाराम मुस्कुराए और बोले, ‘वत्स, तुम्हें सच्चा गुरु तभी मिल सकता है, जब तुम सच्चा शिष्य बनना सीखो।’ तब युवक ने पूछा, ‘तो बताइए, सच्चे शिष्य की क्या पहचान है?’ संत तुकाराम बोले, ‘सच्चा शिष्य वही है, जो अपने व्यक्तित्व को अपने गुरु में समर्पित, विसर्जित और विलीन कर दे। जो स्वयं पूरी तरह से अनुपस्थित होकर अपने अस्तित्व में अपने गुरु को प्रतिष्ठित कर ले’।

आपके प्यार की कहानी बतलाती हैं हथेली की ये रेखाएं, जानें कौन सी रेखा क्या कहती है

संत तुकाराम आगे बोले, ‘सच्चा शिष्य वही है, जो अपने गुरु में भगवान विट्ठल को देखे। उसके मन में हमेशा यह भाव होना चाहिए कि स्वयं विट्ठल ने उसके कल्याण के लिए गुरु का स्वरूप धारण कर लिया है।’ यह सुनकर युवक ने पूछा, ‘हम अपने गुरु में भगवान विट्ठल को कैसे देख सकते हैं?’ संत तुकाराम ने कहा, ‘भक्ति से वत्स! भक्ति सब-कुछ देने में समर्थ है। वह शिष्य को गुरु देती है और भक्त को भगवान।’ फिर युवक ने पूछा, ‘यह भी बताइए कि सच्चे गुरु की परिभाषा क्या है?’

घर से निकलते समय इन टोटकों को मानते हैं बहुत शुभ, आपने आजमाया क्या?

इस पर संत बोले, ‘वत्स, कोई भी अपने मन से यूं ही गुरु नहीं बन सकता। अपने मन से गुरु बनने वाले तो अपने साथ-साथ अपने अनुयायियों का भी हित नहीं कर पाते। गुरु पद पर तो ऐसी पवित्र आत्मा होती है, जिसके व्यक्तित्व में केवल भगवान विट्ठल उपस्थित रहते हैं, उसका अहं नहीं। यह अधिकार एक तरह से उसे स्वयं विट्ठल सौंपते हैं।’ संत तुकाराम का यह कहना था कि युवक उनके चरणों में गिर पड़ा और बोला, ‘आपसे पहले किसी ने मुझे इतने अच्छे से मेरे प्रश्नों के उत्तर नहीं दिए। आप ही मेरे गुरु हैं। कृपया मुझे शिष्य स्वीकार करें।’

संकलन : आर.डी.अग्रवाल ‘प्रेमी’