सुखमय जीवन के लिए महात्मा बुद्ध की इन पांच बातों को जरूर जानें

संकलन : हरिप्रसाद राय
यश का जन्म बनारस के धनवान परिवार हुआ था। पिता का नाम श्रेष्ठ था। उसके पास आमोद-प्रमोद के सभी साधन थे। एक रात यश ने मित्रों के साथ दावत की और नृत्य देखते-देखते सो गया। आधी रात के बाद नींद टूटी तो देखा कि उसके मित्र नर्तकियों के साथ बेसुध पड़े हुए हैं। यह देख उसके मन में घृणा हुई और वह उसी क्षण वहां से निकल गया। काफी भटकने के बाद एक दिन उसे जंगल में ध्यानरत महात्मा बुद्ध मिले। यश ने बुद्ध से कहा, ‘इस संसार में कुछ भी रुचिकर नहीं है। सब कुछ घृणास्पद है।’

इन जीव जंतुओं को सपने में देखना होता है शुभ, धन वृद्धि का बनेगा संयोग

यश की बात सुनकर बुद्ध बोले, ‘संसार रुचिकर है, घृणास्पद नहीं। वृक्षों की सुंदरता को देखो। नदियों, पर्वतों, तारों, चंद्रमा और सूर्य पर नजर डालो। चिड़ियों की चहक और झरनों की मधुर ध्वनि सुनो। इनसे हमें भरपूर आनंद मिलता है। तुम इस अद्भुत सौंदर्य को अभी तक देख नहीं पाए, इसलिए अपने चित्त और हृदय से घृणा करने लगे। कुछ लोग तो अपने चित्त और हृदय से इतनी घृणा करने लगते हैं कि आत्महत्या तक कर लेते हैं। जीवन में दुख गलत आचरण और गलत धारणाओं के कारण आते हैं।’ यह सुनते ही यश महात्मा बुद्ध का शिष्य बन गया।

चश्मे से चाहते हैं आजादी, आजमाकर देखें ज्योतिष के इन उपायों को

दूसरे दिन यश के पिता उसे खोजते हुए वहां आए। बुद्ध की बात से वे इतने प्रभावित हुए कि वे भी उनके शिष्य बन गए। उन्होंने बुद्ध से निवेदन किया कि भिक्षुओं के साथ उनके यहां भोजन के लिए पधारें। दूसरे दिन छह भिक्षुओं के साथ बुद्ध उनके घर पहुंचे। वहां उन्होंने अहिंसा, अचोर्य अर्थात चोरी न करना, इंद्रिय भोग से विरक्ति, असत्य से विमुखता और मदिरा या उत्तेजक पदार्थों के सेवन से दूर रहते हुए सुखमय जीवन के पांच आचरण यों समझाए, कि यश की मां सहित पूरा मोहल्ला उनका शिष्य बन गया। उनके इन्ही आचरणों को पंचशील कहते हैं।