सुखी वैवाहिक जीवन के लिए नवविवाहित जोड़े अपनाएं ये वास्तुटिप्स

ऐसा हो नवविवाहित जोड़े का कमरा

नवदंपत्ति को उत्तर-पश्चिम के क्षेत्र में अर्थात वायव्य कोण की ओर शयनकक्ष बनाना चाहिए। वास्तुशास्त्र कहता है कि नव दंपत्ति को दक्षिण पूर्व की ओर सोना चाहिए। दक्षिण पूर्व दिशा में शुक्र का आधिपत्य एवं अग्नि का वास होता है जिसमें प्रेम संबंधों में वेग और ऊष्मा के लिए यह स्थान उपयुक्त होता है। इस दिशा में शयनकक्ष होने पर ऊर्जा और स्फूर्ति का समुचित संचार होता है। वंश वृद्धि की इच्छा पूरी होने की संभावना होती है।

फ्लैट खरीदने का बना रहे हैं मन तो इन बातों को भी जरूर जांच लें

ब्रह्म स्थान बंद होने से हो सकता है तनाव

ब्रह्म स्थान बंद होने से हो सकता है तनाव

वास्तुविज्ञान कहता है कि मकान के वास्तु में ब्रह्म स्थान खुला न होने, ऊंचाई कम होने और भारी निर्माण और अस्वच्छता दांपत्य जीवन में कलह और तनाव का कारण बन सकता है। नैर्ऋत्य कोण नीचा होना, कटा बढ़ा होना तथा अग्नि तत्व में वास होने से दांपत्य पक्ष में तनाव बने रहने की आशंका होती है।

ड्रेसिंग टेबल और दर्पण भी बढ़ा सकता है तनाव

ड्रेसिंग टेबल और दर्पण भी बढ़ा सकता है तनाव

वास्तुशास्त्र की मानेें तो, शयन कक्ष में दर्पण भी दांपत्य सुख में कमी लाता है। यदि आग्नेय कोण में पानी का स्त्रोत हो तो भी दांपत्य जीवन में तनाव बना रहता है। इसके अलावा ड्रेसिंग- टेबल विद्युत उपकरण, भौतिक सुख सुविधा की वस्तुएं भी दांपत्य जीवन में कलह पैदा कर सकती हैं।

शयनक्ष में न रखें पौधा

शयनक्ष में न रखें पौधा

वास्तुशास्त्र के अनुसार. शयन कक्ष में टीवी नहीं होनी चाहिए, इससे पति पत्नी में दरार पैदा हो सकती है। बेडरूम में कभी भी पौधा नहीं रखना चाहिए। इसके अलावा कैक्टस, कटीली झाड़ियों वाले पौधे या कांटों वाले पौधे होना भी लड़ाई का कारण बन सकता है। शयनक्ष में अगर बिस्तर डबल बेड का हो, उसमें गद्दे अलग अलग हों और पति-पत्नी अलग गद्दे पर सोते हों तो भविष्य में उनके दांपत्य जीवन में तनाव और अलग होने की आशंका रहती हैं।

कहीं आपकी परेशानियों का कारण घर में मौजूद ये वास्तुदोष तो नहीं, जानिए

आ सकती है तलाक की नौबत

आ सकती है तलाक की नौबत

यदि ईशान कोण की दिशा में शौचालय हो तो दांपत्य जीवन कलहपूर्ण होने के साथ तलाक की नौबत तक आती है। यदि यह कोण कटा हुआ, ऊंचा, रसोईघर,चबूतरा हो तो भी दांपत्य जीवन खराब होता है। यदि यह स्थान गंदा, बंद एवं भारी सामान से भरा हो तो भी उपरोक्त परेशान उठानी पड़ सकती है।

न लगाएं ऐसी तस्वीरें

न लगाएं ऐसी तस्वीरें

तिजोरी, कैश, धन आदि शयन कक्ष में होना, शयनकक्ष में पूजा घर होना भी वैवाहिक जीवन में परेशानी पैदा कर सकता है। शयनकक्ष में नकरात्मक ऊर्जा देने वाले डूबते जहाज, महाभारत युद्ध, हिंसक पशु-पक्षी आदि की फोटो लगाना आपके शादीशुदा जीवन के लिए शुभ संकेत नहीं माना गया है। वास्तु के अनुसार, इनके होने से आपके दांपत्य जीवन में खटास आने की आशंका रहती है।

दीवारों पर इस रंग के प्रयोग से बचें

दीवारों पर इस रंग के प्रयोग से बचें

शयन कक्ष में वॉश बेसिन होने से और दीवार पर गहरा लाल रंग हो तो दांपत्य जीवन में कलह होने की आशंका रहती है। साथ ही पूर्व दिशा में स्टोर रूम का निर्माण भी दांपत्य जीवन में तनाव पैदा कर सकता है।

हस्‍तरेखा शास्‍त्र : नाखूनों पर पड़ने वाले धब्‍बे यूं ही नहीं होते, ये होते हैं शुभ-अशुभ के संकेत