सुहाने मौसम ने तेज किए कांवड़ियों के कदम

सावन के पावन महीने में कांवड़ियों के जयकारे से सारा शहर शिवमय हो चुका है। हरिद्वार से कांवड़ लेकर चले राजस्थान, होडल, मथुरा आदि के सैकड़ों कांवड़िए इन दिनों फरीदाबाद में दिख रहे हैं। शुक्रवार को बड़खल चौक के नजदीक राजस्थान से आए कांवड़ जत्थे ने शहर में आराम किया। तपती गर्मी के बाद दो दिनों से हो रही बारिश ने कांवड़ियों में नई ऊर्जा भर दी है। कांवड़ियों का कहना है कि गर्मी के दिनों में वे केवल 30 से 35 किलोमीटर की ही चल पाते थे, लेकिन जब से सावन की फुहार पड़ी है, तब से वे रोजाना 50 से 60 किलोमीटर की दूरी आसानी से तय कर रहे हैं। भक्तों का कहना है कि अधिक गर्मी और उमस होने पर वे भोले से बारिश करने की दुआ मांगते हैं और भगवान शिव भी उनकी मनोकामना पूरी करने में देर नहीं लगाते हैं।

राजस्थान से आए कावंड़िए भोला ने बताया कि रास्ते में साथियों के सहयोग और भगवान शिव की कृपा से कोई परेशानी नहीं हुई। आगे का सफर भी आसानी से होने की उम्मीद है। श्रद्धा के आगे कांवड़ियों को छोटी-मोटी दिक्कतें दिखाई नहीं दे रही हैं। हालांकि, इसके बावजूद भक्तों का मानना है कि पुलिस प्रशासन को अपना काम पुख्ता तरीके से करना चाहिए था। कांवड़ियों की शिकायत है कि पुलिस की व्यवस्था केवल मार्केट और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में ही है, खाली स्थानों पर कोई मदद करने वाला नहीं है।

कावंड़ियों का कहना है कि वे बाहर से आए हैं और शहर के बारे में कुछ नहीं जानते। ऐसे में प्रशासन की जिम्मेदारी है कि वह हेल्पलाइन, पानी की व्यवस्था, मेडिकल सुविधाएं आदि की व्यवस्था उचित तरीके से मुहैया कराए। कांवड़ियों का कहना है कि बारिश को शिव भक्त भोलेनाथ का प्रसाद मानते हैं, लेकिन अब यह प्रशासन की जिम्मेदारी है कि वह बारिश के बाद जलभराव की समस्या से मुक्ति दिलाए।