हकीम की सेवा से गुरु गोविंद सिंह हुए प्रसन्न, दिया आशीर्वाद

संकलन: राधा नाचीज
एक बार एक अनुभवी हकीम गुरु गोविंद सिंह का दर्शन करने के लिए आनंदपुर आया। जब वह गुरु से मिलकर वापस लौटने लगा तो उन्होंने हकीम को गुरु मंत्र देते हुए कहा- ‘जाओ, तुम दीन-दुखियों की सेवा करो।’ वह हकीम अपने घर लौटकर पुनः हकीमी करने लगा। जब भी कोई बीमार व्यक्ति उसके पास आता, वह सेवा समझकर बड़े प्रेम से उसका उपचार करता।

एक दिन सुबह के समय हकीम खुदा की इबादत में लीन था तभी गुरु गोविंद सिंह उसके घर आए। हकीम को इबादत में तल्लीन देखकर वे उसके पास बैठ गए। हकीम को गुरु गोविंद सिंह के आगमन का पता ही नहीं चला। थोड़ी देर बाद उसे किसी ने बाहर से आवाज लगाई, ‘हकीम जी! मेरे साथ चलिए। मेरे पड़ोसी की तबीयत बहुत खराब है। उसे बचा लीजिए।’

आवाज सुनकर जब हकीम ने आंखें खोलीं तो गुरु गोविंद सिंह को पास बैठा पाया। वह असमंजस में पड़ गया कि उस आदमी के साथ जाए जो किसी बीमार को बचाने की गुहार लगा रहा है या दूर से आए गुरुजी की सेवा करे। हकीम ने उस आदमी के साथ जाने का निश्चय किया और रोगी का समुचित इलाज करने के बाद वापस लौटा।

लौटने पर उसने देखा कि गुरु गोविंद सिंह अभी तक उसके इंतजार में बैठे थे। गुरुजी को इंतजार कराने के लिए उसे अपराधबोध हुआ। वह उनके पैरों में गिरकर क्षमा मांगने लगा। गुरुजी ने भाव-विभोर होकर हकीम को गले से लगा लिया और बोले, ‘मैं तुम्हारे कर्तव्य पालन और सच्चे सेवा भाव से बहुत प्रसन्न हूं। तुम इसको तनिक भी अपराध न मानो कि मेरे यहां उपस्थित होने के बावजूद तुम मरीज की सेवा करने चले गए। सच बात तो यह है कि दुखियों की सेवा ही गुरु को सच्ची सेवा देती है। तुमने अपना कर्तव्य निभाकर मुझे ऐसी ही खुशी प्रदान की है।’