है सुखी मेरा परिवार, माँ तेरे कारण: भजन (Hai Sukhi Mera Parivaar Maa Tere Karan)

है सुखी मेरा परिवार,
माँ तेरे कारण,
तेरे कारण तेरे कारण,
मैया बस तेरे कारण,
मेरे घर में मौज बहार,
माँ तेरे कारण,
हैं सुखी मेरा परिवार,
माँ तेरे कारण ॥मैया मेरी ये फुलवारी,
तुम ही इसकी पालनहारी,
मेरा सुखमय है संसार,
माँ तेरे कारण,
हैं सुखी मेरा परिवार,
माँ तेरे कारण ॥

फूल खिले मेरे आँगन में,
पले बड़े तेरे आँचल में,
मेरा भरा हुआ भंडार,
माँ तेरे कारण,
हैं सुखी मेरा परिवार,
माँ तेरे कारण ॥

सौंप दिया माँ तेरे हवाले,
‘उर्मिल’ को माँ तू ही संभाले,
मुझे मिला तेरा दरबार,
माँ तेरे कारण,
हैं सुखी मेरा परिवार,
माँ तेरे कारण ॥

है सुखी मेरा परिवार,
माँ तेरे कारण,
तेरे कारण तेरे कारण,
मैया बस तेरे कारण,
मेरे घर में मौज बहार,
माँ तेरे कारण,
हैं सुखी मेरा परिवार,
माँ तेरे कारण ॥