भंडारे का होता है आयोजन
मान्यता है कि जहां भगवान शिव का सिद्धपीठ मंदिर होता है वहां देवी मंदिर, भैरव मंदिर और हनुमानजी का मंदिर भी पास में ही होता है। प्राचीन देवी दुर्गा मठ मंदिर श्री दूधेश्वर नाथ मठ महादेव मंदिर के पास ही है। नवरात्रि के दिन भक्तों की लंबी कतार लगी रहती है। अष्टमी तिथि के दिन यहां शोभायात्रा निकलती है और भंडारे का आयोजन किया जाता है। वहीं नवमी तिथि के दिन भंडारे और मेले का आयोजन किया जाता है।
विदेशों तक है मंदिर की मान्यता
मंदिर के 16वें महंत गिरीशानंद बताते हैं कि मंदिर की देश ही नहीं विदेशों तक में काफी मान्यता है। माना जाता है कि जो भी श्रद्धालु यहां अपनी मनोकामना लेकर आते हैं वह खाली हाथ नहीं लौटते। मां बाला सुंदरी उसकी मनोकामना को अवश्य पूर्ण करती है। पूरे नवरात्रि यहां पर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है। केवल उत्तर भारत की नहीं बल्कि भोपाल, जबलपुर, नरसिंहपुर, झांसी, ग्वालियर आदि समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश और एनसीआर से हजारों की संख्या में श्रद्धालु माता के दर्शन के लिए आते हें। श्रद्धालुओं में विश्वास है कि संतान प्राप्ति के लिए जो भी मनोकामना मांगता है, मां बाला सुंदरी उनकी कामना अवश्य पूरी करती हैं। मंदिर में बाला सुंदरी देवी, संतोषी मां, मीनाक्षी देवी, कादंबरी देवी, बड़ी माता के साथ राम-लक्ष्मण माता सीता एवं भगवान शंकर, माता पार्वती एवं श्री गणेश की मूर्ति स्थापित हैं।
बटता है मां का खजाना
देश के कई राज्यों से श्रद्धालु नवरात्रि पर पूजा के साथ मां का खजाना लेने आते हैं। नवरात्र में नौ दिन तक शतचंडी यज्ञ चलता है। अष्टमी को दिन में पंखा शोभा-यात्रा निकलेगी और रात्रि में मां का खजाना बंटता है। जिसे लेने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहेगी। श्रद्धालुओं का विश्वास है कि इस खजाने को अपने घर और कारोबार में रखने से संपन्नता आती है और व्यक्ति कष्टों से बचा रहता है। वहीं यहां होने वाले हवन की भभूति से घर के गृह क्लेश मिट जाते हैं।