Akshaya Tritiya 2024: अक्षय तृतीया के शुभ दिन घर में न रखें ये 6 चीजें, वरना पूरे साल पैसों की तंगी नहीं छोड़ेगी पीछा

अक्षय तृतीया पर सोना-चांदी खरीदना शुभ माना जाता है। मान्यता है कि अगर आप अक्षय तृतीया पर सोना-चांदी जैसी कीमती वस्तुएं खरीदते हैं, तो इससे पूरे साल आपके घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है। अक्षय तृतीया पर माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए आपको खरीदारी करने के अलावा कुछ बातों का ध्यान भी रखना चाहिए। जैसे, वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में रखी कुछ चीजों को नकारात्मक ऊर्जा का स्त्रोत माना जाता है। आपको अक्षय तृतीया से पहले इन चीजों को घर से बाहर निकाल देना चाहिए, वरना ये चीजें आपके जीवन में आर्थिक तंगी का कारण बन सकती हैं। आइए, जानते हैं कौन-सी हैं वे चीजें।

​बंद पड़ीं घड़ियां घर में न रखें​

आमतौर पर ऐसा होता है कि हमें जो घड़ियां बहुत ज्यादा पसंद होती है, उनके खराब होने के बाद भी हम उसका मोह नहीं छोड़ पाते और वे बंद पड़ीं घड़ियां घर में पड़ी रह जाती हैं। इसके अलावा कई बार ऐसा भी होता है कि हम ट्रेंड के हिसाब से घड़ियां बदलते रहते हैं, जिसके कारण पुरानी घड़ियां घर में जमा होती रहती हैं। ऐसे में अगर आपके घर में भी बंद पड़ीं घड़ियां हैं, तो इन्हें घर में न रखें।

​गंदे और फटे-पुराने कपड़े न रखें​

गंदे और फटे-पुराने कपड़ों को कभी भी घर पर न रखें। इससे भी घर में आर्थिक तंगी आ सकती है। फटे-पुराने कपड़ों को घर में रखने या पहनने से आपका भाग्य कमजोर हो सकता है, इसलिए आपको गंदे और फटे पुराने कपड़े कभी भी घर में नहीं रखने चाहिए। इससे आपकी सेहत पर भी इसका असर पड़ सकता है।

​सूखे पौधे घर में न रखें​

आप अगर सूखे पौधे घर में रखते हैं, तो इससे भी आपके जीवन में दुर्भाग्य हावी हो सकता है। कभी-कभी गुलदस्ते में रखे फूल सूख जाते हैं या इनडोर प्लांट्स सूखने लगते हैं। ऐसे में आपको इन सूख चुके पौधों को तुंरत ही उखाड़कर फेंक देना चाहिए। घर में सूखे फूल या पौधे रखना दुर्भाग्य का कारण बन सकता है। खासकर अक्षय तृतीया पर घर में सूखे पौधे और फूल न रखें।

​टूटी-फूटी झाड़ू न रखें​

झाड़ू को माता लक्ष्मी से जोड़कर देखा जाता है, इसलिए आर्थिक समृद्धि के लिए दिवाली और धनतेरस पर झाड़ू खरीदने को शुभ माना जाता है। आप अगर अक्षय तृतीया पर सौभाग्य प्राप्त करना चाहते हैं, तो आपको अक्षय तृतीया पर घर में टूटी-फूटी झाड़ू नहीं रखनी चाहिए।

​टूटी-फूटी चप्पलें घर में न रखें​

घर में रखीं टूटी चप्पलें दुर्भाग्य को आमंंत्रित कर सकती हैं। आप अगर अक्षय तृतीया पर माता लक्ष्मी की कृपा पाना चाहते हैं, तो घर में टूटी-फूटी चप्पलें न रखें। टूटी-फूटी चप्पलों को भी नकारात्मक ऊर्जा से जोड़कर देखा जाता है। आपके घर में अगर कोई चप्पल या जूते टूट-फूट गए हैं, तो इन्हें तुंरत ही घर से बाहर निकाल दें।

​कूड़ा या बेकार पड़ा सामान​

अक्षय तृतीया पर आपको घर में रखा पुराना और बेकार सामान नहीं रखना चाहिए। इससे माता लक्ष्मी की कृपा आप पर नहीं रहेगी। घर को हमेशा साफ रखें और घर में रखा पुराना लोहे, प्लास्टिक, स्टील का सामान या फिर अखबारों का निपटान जरूर कर लें, जिससे आपको अक्षय तृतीया पर माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्त हो सके।