Amarnath Yatra 2018: अपनी सुरक्षा के लिए खुद भी करें ये तैयारियां

28 जून से अमरनाथ यात्रा शुरू हो रही है और 26 अगस्त तक चलेगी। यात्रा को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। अगर आप या आपका कोई अपना इस यात्रा पर जा रहा है तो आपको कुछ बातों का खास ध्यान रखना चाहिए। ये ज्यादातर बातें सुरक्षा से संबंधित हैं ताकि आपकी यात्रा सुखद और सुंदर रहे…

अपने साथ ये सामान जरूर रखें

– श्रद्धालु अपने साथ गर्म कपड़े लेकर जाएं क्योंकि वहां तापमान कभी-कभी 5 डिग्री सेल्सियस से भी कम हो जाता है। आप अपना सामान जिस भी बैग में लेकर जाएं, वह वॉटर प्रूफ होना चाहिए। ताकि आपका सामान सुरक्षित रहे।

– अपने साथ रेनकोट, छाता, विंडचीटर और वॉटरप्रूफ जूते भी लेकर जाएं। अधिक ऊंचाई होने के कारण वहां मौसम जल्दी-जल्दी बदलता रहता है।

– अपनी जेब में एक पेपर पर अपना नाम, पता, मोबाइल फोन नंबर, अपने घर का कॉन्टेक्ट नंबर लिखकर रखें। यह नोट हर समय अपने साथ रखें। ताकि किसी भी तरह की दिक्कत के समय आपकी सुरक्षा की जा सके।

– पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस और यात्रा परमिट साथ रखें। श्रद्धालु घोड़ों पर सामान लादकर ग्रुप में यात्रा करें। सभी लोग साथ रहें, कोशिश करें कि ग्रुप बना रहे, आगे-पीछे न चलें।

यात्रा के दौरान रखें इन बातों का ध्यान

– अन्य राज्यों से प्री-पेड सिम कार्ड जम्मू कश्मीर और यात्रा क्षेत्र में काम नहीं करेंगे। ऐसे में यात्री बालटाल और नुनवान क्षेत्र से सिम कार्ड खरीद सकते हैं।

– यात्रा से वापस लौटते समय आप ग्रुप के अन्य सभी सदस्यों के साथ बेस कैम्प को छोड़ें। अगर आपके ग्रुप का कोई भी सदस्य लापता हो जाता है तो तुरंत पुलिस की मदद लें और यात्रा कैंप में सर्वजिक घोषणाएं कराएं।

– वहां समय-समय पर यात्रा प्रशाशन द्वारा जारी किए गए निर्देशों का कराई से (सख्ती से) पालन करें। किसी भी मदद के लिए निकट के यात्रा कंट्रोल रूम या यात्रा बेस कैंप के निर्देशकों से संपर्क करें।

– किसी दुर्घटनां या आपत स्थिती पैदा होने पर तुरंत निकटवर्ती कैम्प निर्देशक से संपर्क करें। घोमल और चंदन बाड़ी में गेट सुबह 5 बजे खुलते हैं और 12 बजे बंद होते हैं, इसलिए समय पर पहुंचे। गेट बंद होने के बाद किसी भी यात्री को यात्रा करने की अनुमति नहीं दी जाती है।

– समूचे लंगर पर मुफ्त सुविधा उपलब्ध है। आप अपनी यात्रा सुबह शुरू करें और दोपहर बाद 3.30 बजे से पहले जवाहर सुरंग को पार कर लें।

ऐसा करने से बचें

– पर्यावरण का ध्यान रखें और गंदगी न फैलाएं।

– महिलाएं यात्रा के दौरान साड़ी न पहनें। सलवार कमीज व ट्रैक सूट चुनें। साथ में स्पॉर्ट शूज पहनें।

– पुरुष यात्री स्लीपर्स न पहने ट्रैक शूज पहनें। साथ ही आरामदायक कपड़ों को यात्रा के लिए चुनें।

– 2. 6 सप्ताह या इससे अधिक समय की गर्भवती महिला को यात्रा करने की अनुमती नहीं होगी। 13 साल से कम उम्र के बच्चों और 75 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों को भी यात्रा करने की अनुमति नहीं दी जाती है।

– उन स्थानों पर ना रुकें जहां चेतावनी बोर्ड लगे हों। यात्रा के दौरान शॉर्टकट अपनाने से बचें क्योंकि यह खतरनाक हो सकता है।

– खाली पेट यात्रा शुरू ना करें क्योंकि इससे तबियत बिगड़ सकती है।