Bada Mangalwar Vastu Upay : डूबते करियर को सहारा देकर कामयाबी दिलाएंगे हनुमान जी, आज बड़ा मंगलवार को जरूर करें ये 5 वास्तु उपाय

भगवान हनुमान का नाम लेने मात्र से सभी तरह की पीड़ाओं से मुक्ति मिलती है लेकिन जो हनुमान भक्त ज्येष्ठ माह में पड़ने वाले पहले मंगलवार को विधि-विधान के साथ हनुमान जी की पूजा करता है, उस व्यक्ति के जीवन की सारी बाधाएं तो दूर होती ही हैं, साथ ही सफलता में आ रहीं बाधाएं भी दूर होती हैं। ज्येष्ठ माह में पड़ने वाले पहले मंगलवार को बड़ा मंगल या बुढ़वा मंगल भी कहा जाता है। वास्तु शास्त्र में भी बड़ा मंगल बहुत महत्व है। माना जाता है कि अगर आप बड़ा मंगल को घर में कुछ बदलाव करते हैं, तो आपकी तरक्की में आने वाली सारी बाधाएं दूर हो जाती हैं। आइए, जानते हैं वास्तु शास्त्र के अनुसार बड़े मंगल को क्या उपाय करने चाहिए।

​स्टडी टेबल के पास उगते हुए सूर्य की फोटो लगाएं​

सूर्यदेव हनुमान जी के गुरु हैं, इसलिए आज के दिन सूर्यदेव की फोटो लगाने से हनुमान जी की विशेष कृपा मिलती है। सूर्यदेव को भाग्य, नेतृत्वक्षमता, आत्मा का ग्रह माना जाता है, इसलिए आप अगर करियर में तरक्की पाना चाहते हैं, तो आपको सूर्यदेव की फोटो घर में खासकर स्टडे टेबल के पास जरूर लगानी चाहिए।

​उत्तर दिशा में हनुमान जी की प्रतिमा रखें​

वास्तु शास्त्र के अनुसार आप अगर अपने घर में सही दिशा में हनुमान जी की तस्वीर या फिर प्रतिमा रखते हैं, तो इससे आपके जीवन की सारी बाधाएं दूर हो जाती हैं और आपके जीवन में सकारात्मक ऊर्जा आती है, जिससे आपके जीवन में सकारात्मक बदलाव आने लग जाते हैं।

​सकारात्मक ऊर्जा के लिए घर में आंवले का पौधा लगाएं​

आज मंगलवार के दिन आपको घर में आंवले का पौधा जरूर लगाना चाहिए। माना जाता है कि आंवले के पौधे पर भगवान विष्णु का वास होता है। भगवान राम, विष्णु जी के ही अवतार हैं, ऐस में आंवले का पौधा लगाने से भगवान हनुमान और राम जी का आशीर्वाद बना रहता है। इससे आपके जीवन की सारी बाधाएं भी दूर हो जाती हैं।

​लाल सिंदूर लगाकर पर्स में चांदी का सिक्का रखें​

आपके जीवन में अगर आर्थिक तरक्की रूकी हुई है, तो आज चांदी के सिक्के पर लाल रंग का सिंदूर लगाकर 11 बार हनुमान जी का नाम लेकर इसे अपने पर्स में रख लें, इससे भी जीवन में आर्थिक तरक्की होगी और आप करियर में कामयाबी पाते जाएंगे।

​पूजा घर में लाल रंग की चीजें रखें​

आपकी तरक्की में अगर किसी भी प्रकार की बाधाएं आ रही हैं, तो आपको आज बड़ा मंगलवार ही नहीं बल्कि हर मंगलवार को लाल रंग की चीजें घर के मंदिर या पूजा घर में रखनी चाहिए, इससे आपके जीवन से सभी तरह की पीड़ाएं दूर हो जाती है। जैसे आप मंदिर में लाल रंग का चोला या सिंदूर भी रख सकते हैं।