Bangladesh Crisis Affect On Temple : बांग्लादेश में मची अशांति के बीच जानिए वहां के प्रसिद्ध मंदिर और उनकी मान्यताएं

शेख हसीना के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद बांग्लादेश में हुए तख्तापलट से प्रदेश की स्थिति लगातार खराब होती जा रही है। सरकारी नौकरियों में आरक्षण सिस्टम के खिलाफ शुरू हुए विरोध प्रदर्शन अब दंगे और लूटपाट में बदल गया है। इन दंगों में अल्पसंख्यक हिंदुओं को खास तौर पर निशाना बनाया जा रहा है। बांग्लादेश से आ रही रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार, हिंदुओं के घरों और मंदिरों को निशाना बनाया जा रहा है और प्रसिद्ध मंदिर जैसे इस्कॉन, काली मंदिर आदि मंदिरों में तोड़ फोड़ कर आग के हवाले कर दिया, जिसके बाद हिंदुओं को जान बचाकर भागना पड़ा। आइए जानते हैं बांग्लादेश के प्रसिद्ध हिंदू मंदिरों के बारे में, जिनमें से कुछ तो शक्तिपीठ भी हैं…

ढाकेश्वरी मंदिर

51 शक्तिपीठों में से एक ढाकेश्वरी मंदिर बांग्लादेश के सबसे बड़े मंदिरों में से एक है और यह बांग्लादेश का राष्ट्रीय मंदिर भी है। मान्यता है कि यहां पर देवी सती का मुकुट का गिरा था। ढाकेश्वरी देवी के नाम पर ही ढाका का नामकरण हुआ है। भारत के विभाजन से पहले तक ढाकेश्वरी देवी मंदिर भारत के शक्ति पूजक समाज के लिए आस्था का बहुत बड़ा केंद्र था। इस मंदिर का निर्माण 12वीं शताब्दी में सेन वंश के राजा बल्लाल सेन ने करवाया था। दुर्गा पूजा के दौरान बड़ी संख्या में भक्त दर्शन के लिए यहां पहुंचते हैं।

कांताजी मंदिर

कांताजी मंदिर बांग्लादेश के दिनाजपुर में स्थित एक उत्तर मध्यकालीन हिंदू मंदिर है। इस मंदिर के आराध्य देवता भगवान कृष्ण हैं। इस मंदिर का निर्माण महाराजा प्राणनाथ द्वारा 1704 में शुरू करवाया गया, जो महाराजा रामनाथ के शासनकाल में सन् 1722 में पूर्ण हुआ। इस मंदिर का निर्माण नवरत्न शैली में नव शिखरों के साथ हुआ था, जो साल 1897 में आए भूकंप में क्षतिग्रस्त हो गए। यह मंदिर राधा-माधव संप्रदाय का मुख्य मंदिर है। इस मंदिर को कांतानगर मंदिर के नाम से भी जाना जाता है।

पुठिया मंदिर

बांग्लादेश के राजशाही जिले के पुठिया उपजिले में कई पुराने हिंदू मंदिर हैं। वर्तमान समय में बांग्लादेश के सबसे अधिक हिंदू मंदिर यहीं हैं। ये मंदिर राजशाही के विख्यात जनहितैषी पुठिया राजपरिवार के हिंदू जमींदार राजाओं द्वारा बनवाए गए थे। इन छिपे हुए रत्नों में सबसे प्रमुख गोविंदा मंदिर है, जो अपने अद्वितीय डिजाइन और जटिल अलंकृत नक्काशी के लिए जाना जाता है। वहां से पैदल पैदल आप भुवनेश्वर शिव मंदिर पहुंच सकते हैं, जो सुरम्य शिव सागर झील के ऊपर एक स्मारकीय संरचना है, जो ‘पंचरत्न’ मंदिर शैली की भव्यता को प्रदर्शित करता है।

यशोरेश्वरी काली मंदिर

यशोरेश्वरी काली मंदिर की गिनती 51 शक्तिपीठों में की जाती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, यहां माता सती की हथेलियां गिरी थीं। यह मंदिर 400 साल पुराना बताया जाता है। कभी यह मंदिर बहुत भव्य हुआ करता था और यहां पर 100 से अधिक दरवाजे थे लेकिन मुगलों के शासनकाल में इस मंदिर को खंडित कर दिया था। यह मंदिर पले अनारी नाम से जाना जाता था। यह शक्तिपीठ ईश्वरीपुर, श्याम नगर उपनगर, सातखिरा जिले में स्थित है।

आदिनाथ मंदिर

बांग्लादेश के कॉक्स बाजार का आदिनाथ मंदिर प्रसिद्ध हिंदू मंदिरों में से एक है। भगवान शिव को समर्पित यह मंदिर समुद्र तट की मेनाक पहाड़ी की चोटी पर स्थित है माना जाता है कि इस मंदिर का निर्माण 12वीं शताब्दी ई. में हुआ था। प्रवेश द्वार धनुष के आकार का है, जबकि उत्तरी और दक्षिणी तरफ के प्रवेश द्वार ईंटों से बंद किए गए हैं। आदिनाथ का दूसरा नाम मोहेश है। इसी मोहेश के नाम पर इसका नाम मोहेशखली रखा गया है। इसकी स्थापना लगभग हजारों साल पहले त्रेता युग में हुई थी, जिसके ऐतिहासिक प्रमाण हैं।

कोडला मठ

बागेरहाट का कोडल मठ प्राचीन बौद्ध मठ है और यह अपनी सुंदर वास्तुकला और ऐतिहासिक धरोहर के लिए प्रसिद्ध है। कंगनी पर लगे शिलालेख के खंडित अवशेष हमें बताते हैं कि मठ का निर्माण 17वीं शताब्दी के आसपास तारक ब्रह्मा को समर्पित एक ब्राह्मण ने करवाया था। इसके निर्माता के बारे में बहुत कम जानकारी है। समय और उपेक्षा के कारण सजावटी रूपांकनों में से अधिकांश नष्ट हो गए हैं।

जॉय काली मंदिर

बांग्लादेश में ठाटहरी बाजार और वारी के बीच जॉय काली मंदिर स्थित है। हर उम्र के हिंदू धर्म के लोग इस मंदिर में देवी काली की पूजा करने आते हैं। देवी काली की मूर्ति हिंदुओं के लिए बहुत महत्व रखती है। यह मंदिर लगभग 400 साल पुराना है, जिसकी स्थापना बंगाली वर्ष 1001 में हुई थी। नवाबों के शासनकाल के दौरान, नवाबों के दीवान तुलसी नारायण घोष और नभ नारायण घोष ने पांचाराम संत के निरीक्षण में इस मंदिर की स्थापना की थी। उस समय उन्होंने शिव, काली, लक्ष्मीनारायण, तीन शालिग्राम चक्र, वनदुर्गा आदि की इक्कीस मूर्तियां स्थापित की थीं।

काल भैरव मंदिर

भगवान शिव को समर्पित यह मंदिर बांग्लादेश के ब्राह्मणबारिया जिले के मेड़ता में स्थित है। इस मंदिर में 28 फीट ऊंची शिव प्रतिमा है। यहां काल भैरव के साथ माता काली की भी पूजा अर्चना की जाती है। काली की मूर्ति काल भैरव के दाईं ओर और देवी पार्वती की मूर्ति बाईं ओर रखी गई है। यह मंदिर बांग्लादेश में शैवों के लिए एक प्रमुख तीर्थ स्थान है। मंदिर का निर्माण 19वीं शताब्दी में हुआ था और सराय के प्रसिद्ध जमींदार नूर मुहम्मद ने इस मंदिर को बनाने के लिए जमीन दान की थी।