Chaitra Navratri 2023: अलौकिक शक्ति के लिए प्रसिद्ध है कटिहार का फलका ठाकुरबाड़ी मंदिर

मोहम्‍मद असदुर रहमान,कटिहार, बिहार।

कटिहार के फलका प्रखंड के बहुचर्चित ठाकुरबाड़ी मंदिर फलका की स्थापना सन 1915 ई. में हुई थी। जिसमें प्रत्येक वर्ष वासंतिक नवरात के अवसर पर धूम-धाम से चैती दुर्गा पूजा का भव्य आयोजन होता है। रामनवमी के अवसर पर ध्वजारोहण एवं मेले का भी आयोजन किया जाता रहा है।

22 मार्च से शुरू होने वाले वासंतिक नवरात के अवसर पर फलका ठाकुरबाड़ी मंदिर परिसर के दुर्गा मंदिर में कलश स्थापना के साथ ही मां दुर्गा की नौ रूप की आराधना शुरू हो चुकी है। पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो चुका है।

मंदिर का इतिहास

मंदिर समिति से मिली जानकारी के अनुसार फलका ठाकुरबाड़ी मंदिर का एक सौ आठ वर्ष पुराना इतिहास रहा है। मान्यता है कि कई वर्ष पूर्व फलका निवासी छोटेलाल गुप्ता सर्पदंश का शिकार हो गए थे। तब जाकर उनके परिजन उनको ठाकुरबाड़ी मंदिर परिसर में लाए और मन्नत मांगी कि यदि वे ठीक हो गए तो मंदिर परिसर में मां दुर्गा की मूर्ति की स्थापना की जाएगी और इस वजह से यहां मंदिर की स्थापना की गई। तब यह मंदिर बांस व टट्टी का हुआ करता था। लेकिन वक़्त की साथ मंदिर की भव्यता भी बदली। ठाकुरबाड़ी मंदिर अब भव्य आलीशान हो चुका है।
मंदिर के पुजारी मनोज ठाकुर बताते हैं कि यह मंदिर वर्षों से लोगों की आस्था का केंद्र रहा है। यहां आने वाले भक्तजनों की हर मुराद पूरी होती है। खासकर चैती नवरात्र के अवसर पर यहां रामनवमी के साथ दुर्गा पूजा का भव्य आयोजन होता रहा है। इस मौके पर यहां मेला व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हर साल होता है तथा रामनवमी के अवसर पर ध्वजारोहण भी धूम धाम से किया जाता है।

मंदिर की वास्तुकला की विशेषता

मंदिर का निर्माण वास्तु विशेषज्ञों व पंडितों के सलाह एवं गणना के आधार पर किया गया था। इसी आधार पर जगह का चुनाव व मंदिर का नामकरण किया गया। जिसके कारण मंदिर की अलौकिक शक्ति की चर्चा क्षेत्र में होती है। मंदिर परिसर में रामजानकी की प्रतिमा, बजरंगबली की प्रतिमा, शिवलिंग की स्थापना के साथ दुर्गा मंदिर भी है। मंदिर की प्रसिद्धि चैती नवरात्र व रामनवमी मेले को लेकर है। वर्षों पुराने मंदिर का करोड़ों की लागत से नव निर्माण कार्य शुरू किया गया है। अयोध्या के राम मंदिर के तर्ज पर यहां भी मंदिर का निर्माण हो रहा है। जिसमें फलका बाजार वासी अहम भूमिका निभा रहे हैं।

कहते हैं ग्रामवासी

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी चैती नवरात्र व रामनवमी के अवसर पर धूम धाम से मेला एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। बंगाल से आए मूर्तिकार मां दुर्गा की भव्य प्रतिमा को अंतिम रूप देने में लगे हैं। वहीं मेले की तैयारी के साथ-साथ रामनवमी के अवसर पर हनुमानजी की पूजा आराधना के साथ ध्वजारोहण की भी तयारी भी की जा रही है।

कहते हैं आयोजक

पूजा समिति व मेला अध्यक्ष मुन्ना साह व शिवचरण साह, उपाध्यक्ष साजन साहू, सचिव आशीष चौधरी, उप सचिव राहुल चौधरी, कोषा अध्यक्ष अंकित कुमार व चंदन कुमार आदि ने बताया कि इस बार दुर्गा पूजा व रामनवमी मेला के अवसर पर 30 मार्च को ध्वजा पूजन होगी, 31 मार्च को सांस्कृतिक कार्यक्रम देवी जागरण, जबकि 29 मार्च अष्टमी को हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया जाएगा जो 48 घंटे का होगा। दो अप्रैल को नम आंखों से मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन व भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा। ग्रामीण लोक नृत्य एवं 48 घंटे का अष्टजाम सह कीर्तन का आयोजन किया गया है। अष्टमी पूजा को मां दुर्गा का पट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा।

पूजा एवं मेला को सफल बनाने में मदन साह, गणेश गाइड,जीवन शर्मा, प्रिंस गुप्ता, सुमित साह, सावन गुप्ता, पंकज साह, मोनू चौधरी, चंदन साह,गुड्डू गुप्ता,अमित गुप्ता,टुनटुन गुप्ता,धीरज गुप्ता, शिवचरण साह,बासुदेव साह,विजय झा,बिट्टू गुप्ता सहित अन्य ग्रामवासी लगे हुए हैं।