इस दिशा में करें कलश स्थापना
चैत्र नवरात्रि के पहले दिन ध्यान रखें कि घर के मेन गेट के दोनों ओर चूना और हल्दी से स्वास्तिक का चिन्ह बनाएं। साथ ही माता की प्रतिमा या तस्वीर के साथ कलश स्थापना भी ईशान कोण (उत्तर-पूर्व का कोना) में करें। इस दिशा को देवी-देवताओं का स्थान बताया गया है। इस दिशा में कलश और तस्वीर की स्थापना करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव बढ़ जाता है और पूजा-पाठ में भी मन लगता है।
इस दिशा में रखें अखंड दीपक
मां भगवती की पूजा-अर्चना करने से पहले पूजा-स्थल को साफ-सुथरा रखें और गंगाजल से छिड़काव करें। अगर आप अखंड दीपक प्रज्वलित कर रहे हैं तो उस दीपक को आग्नेय कोण में रखें। यह दिशा अग्नि का प्रतिनिधित्व करती है। इस दिशा में अखंड दीपक जलाने से शत्रुओं पर विजय प्राप्त होती है और घर में सुख-समृद्धि का निवास होता है।
इस तरह रखें माता की प्रतिमा और अखंड दीपक
माता की प्रतिमा और कलश स्थापना के लिए चंदन की चौकी का इस्तेमाल करना बहुत उत्तम माना गया है। वास्तु शास्त्र में चंदन को सकारात्मक ऊर्जा का केंद्र माना गया है। अगर चंदन की चौकी नहीं है कि किसी अन्य लकड़ी की चौकी का प्रयोग कर सकते हैं लेकिन उस पर लाल कपड़ा अवश्य बिछाएं। वहीं अखंड दीपक को भी जमीन पर ना रखें। अगर जमीन पर रख रहे हैं तो पीले चावल से अष्टदल बनाएं, फिर उसके उपर अखंड दीपक रखें।
इस तरह रखें माता की आरती का दीपक
नवरात्रि के नौ दिन माता की पूजा करने से पहले घी का दीपक अवश्य जलाएं, उसके बाद ही पूजा-अर्चना का कार्यक्रम शुरू करें। अगर आप अखंड दीपक जला रहे हैं तो उसमें भी घी का प्रयोग कर सकते हैं। अगर घी नहीं है तो सरसों या तिल के तेल का प्रयोग कर सकते हैं। नवरात्रि के नौ दिन तक दीपक अगर घी का है तो उसे माता रानी के दाईं ओर रखें और अगर तेल का है तो दीपक को बाईं ओर रखें। ऐसा करने से घर में बरकत आती है और माता रानी की कृपा बनी रहती है।
इस तरफ रखें पूजा करते समय मुख
नवरात्रि की पूजा करते समय व्यक्ति का मुख पूर्व या उत्तर की तरफ होना चाहिए। इस तरह पूजा करने से व्यक्ति का सम्मान बढ़ता है क्योंकि यह दिशा शक्ति और शौर्य का प्रतीक मानी जाती है। वहीं माता की तस्वीर या प्रतिमा जहां स्थापना कर रहे हैं, उसके पीछे दुर्गा बीसा यंत्र भी बनाएं। ऐसा करने से उस जगह पर माता रानी स्वयं विराजमान रहती है।
इस रंग का ना करें प्रयोग
नवरात्रि में माता रानी के पूजा स्थल को सजाने के लिए लाल रंग के फूलों का इस्तेमाल करना चाहिए। वास्तु में लाल रंग को सत्ता व शक्ति का प्रतीक बताया गया है। माता को लाल फूल के साथ लाल कपड़े, चंदन, चुनरी आदि का प्रयोग करना चाहिए। वहीं माता रानी की पूजा में ध्यान रखें कि काले रंग का प्रयोग ना करें। माता रानी की पूजा में काले रंग का इस्तेमाल नहीं किया जाता है क्योंकि यह अशुभ माना जाता है।